मोदी – योगी सरकार में किसी को बख्शा नहीं जाएगा: सांसद डॉ. महेश शर्मा | Noida Engineer Death

टेन न्यूज नेटवर्क

Noida News (20 जनवरी 2026): नोएडा सेक्टर-150 में 16 और 17 जनवरी की दरम्यानी रात हुए दर्दनाक हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की भूमिका को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है, जिसे पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और इसके बाद मृतक युवराज मेहता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मीडिया से बातचीत में डॉ. महेश शर्मा ने इस घटना को अत्यंत दुखद और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है और भरोसा दिलाया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा एक उभरता हुआ शहर है, जिसकी पहचान न केवल देश बल्कि विश्व स्तर पर है। ऐसे में यदि संसाधनों की कमी या प्रशासनिक चूक के कारण समय पर मदद नहीं मिल पाई, तो उसकी गहन जांच जरूरी है। इसी उद्देश्य से SIT गठित की गई है। उन्होंने बताया कि नोएडा के सीईओ का तबादला कर दिया गया है और संबंधित अधिकारी को निलंबित किया गया है। SIT की रिपोर्ट आने के बाद और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सांसद ने यह भी बताया कि इससे पहले आरडब्ल्यूए द्वारा तालाब से जुड़े खतरे को लेकर मामला संज्ञान में लाया गया था और विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। इस पत्र को लिखे दो महीने हो चुके थे और इससे पहले भी एक बार घटना घट चुकी थी। इसके बावजूद दोबारा इतना बड़ा हादसा होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि सरकार, पार्टी और वे स्वयं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

मीडिया द्वारा कार्रवाई में देरी को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. महेश शर्मा ने स्पष्ट कहा कि योगी-मोदी सरकार में किसी को भी बचाया नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो। विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे लीपापोती के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि न आज कोई लीपापोती हुई है और न आगे होगी। सभी आरोप जांच का विषय हैं और सच SIT की रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा।

मुआवजे से जुड़े सवाल पर सांसद ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा की है। मृतक का परिवार अकेला है, बहन अमेरिका में रहती हैं और मां भी नहीं हैं। इस स्थिति को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। अंत में डॉ. महेश शर्मा ने दोहराया कि जो भी इस हादसे का जिम्मेदार होगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।