ग्रेटर नोएडा में ‘विकसित भारत के लिए विकसित हॉस्पिटैलिटी’ थीम पर FHRAI – IHM मिनी मैराथन का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (12/01/2026): एफएचआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (FHRAI-IHM) द्वारा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया (HRANI) तथा नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) के सहयोग से रविवार, 1 फरवरी 2026 को ग्रेटर नोएडा में एफएचआरएआई-आईएचएम मिनी मैराथन के पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा। ‘विकसित भारत के लिए विकसित हॉस्पिटैलिटी’ विषय पर आधारित यह आयोजन हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ युवाओं को इस उद्योग से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है।

यह मिनी मैराथन छात्रों, हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स, सरकारी प्रतिनिधियों और फिटनेस प्रेमियों को एक साझा मंच पर लाएगा। आयोजन का उद्देश्य भारत के आर्थिक विकास में हॉस्पिटैलिटी उद्योग के योगदान को रेखांकित करना और इसे एक सशक्त, स्थायी तथा भविष्य-उन्मुख करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना है।

भारत का पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी उद्योग देश की अर्थव्यवस्था के प्रमुख स्तंभों में गिना जाता है। यह क्षेत्र न केवल जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देता है, बल्कि विदेशी मुद्रा अर्जन और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाता है। बीते कुछ वर्षों में टियर-III और टियर-IV शहरों में इस उद्योग का तेज़ी से विस्तार हुआ है, इसके बावजूद प्रशिक्षित मानव संसाधन की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

तेज़ विकास और कौशल अंतर के बीच यह स्थिति इस बात की आवश्यकता को दर्शाती है कि उद्योग और शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत किया जाए तथा युवाओं में हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मिनी मैराथन की परिकल्पना की गई है, ताकि हॉस्पिटैलिटी को एक सम्मानजनक, व्यावसायिक और दीर्घकालिक करियर विकल्प के रूप में स्थापित किया जा सके तथा विकसित भारत के निर्माण में इसकी भूमिका को प्रमुखता से सामने लाया जा सके।

आयोजन की शुरुआत एक भव्य और ऊर्जावान उद्घाटन समारोह से होगी, जिसमें सरकारी और उद्योग जगत से जुड़े वरिष्ठ प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी। मैराथन मार्ग पर शेफ्स द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विशेष व्यंजनों के माध्यम से प्रतिभागियों को एक अनूठा पाक अनुभव भी मिलेगा। इसके साथ ही हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन, फूड इनोवेशन और सर्विस एक्सीलेंस की उभरती संभावनाओं को दर्शाने वाला एक इंटरैक्टिव हॉस्पिटैलिटी पवेलियन भी स्थापित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सेलिब्रिटी शेफ्स, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों और डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स की मौजूदगी आयोजन को और आकर्षक बनाएगी। पूरे आयोजन के दौरान लाइव म्यूज़िक सेशन्स, फिटनेस वर्कशॉप्स, ज़ुम्बा और भांगड़ा जैसी गतिविधियाँ माहौल में उत्साह और ऊर्जा बनाए रखेंगी। पर्यावरणीय जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली रेस किट्स, पुनः उपयोग योग्य हाइड्रेशन स्टेशन्स और फूड वेस्ट को कम करने जैसे प्रयास भी किए जाएंगे।

मिनी मैराथन में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए चार श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं। इनमें 10 किलोमीटर चिप-टाइमिंग रन, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर चिप-टाइमिंग रन/वॉक, तथा 3 किलोमीटर स्टूडेंट फन रन/वॉक शामिल हैं। यह आयोजन सुबह 6:00 बजे से एफएचआरएआई-आईएचएम (FHRAI-IHM) परिसर, प्लॉट संख्या 45, नॉलेज पार्क-III, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। बड़ी संख्या में छात्रों, हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स, धावकों और परिवारों की भागीदारी की उम्मीद है। इस मिनी मैराथन का आयोजन पिकू स्पोर्ट्स द्वारा क्यूरेट किया जा रहा है तथा जीईआईसी के सहयोग से इसे आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर एफएचआरएआई नेतृत्व की ओर से कहा गया कि हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में भारत के आर्थिक भविष्य को सशक्त बनाने की अपार क्षमता है। विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ते हुए यह उद्योग रोजगार सृजन के साथ-साथ भारत की वैश्विक पहचान को भी मजबूती प्रदान करेगा। मिनी मैराथन के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि हॉस्पिटैलिटी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां वे न केवल करियर बना सकते हैं बल्कि देश के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

वहीं, एनसीएचएमसीटी की ओर से कहा गया कि यह आयोजन छात्रों को कक्षा से बाहर निकलकर वास्तविक उद्योग अनुभव से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। संस्थानों, प्रोफेशनल्स और युवा प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर यह पहल हॉस्पिटैलिटी को एक आधुनिक, समावेशी और तेजी से विकसित हो रहे करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत करती है, जो भारत की विकास यात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

एफएचआरएआई-आईएचएम मिनी मैराथन को एक वार्षिक प्रमुख आयोजन के रूप में विकसित करने की योजना है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, टीमवर्क और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना है, साथ ही भारत के विकास में हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की भूमिका को निरंतर रेखांकित करना है। यह पहल आने वाले समय में छात्रों और प्रोफेशनल्स की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए एक मजबूत, कुशल और भविष्य-तैयार हॉस्पिटैलिटी इकोसिस्टम के निर्माण में योगदान देने का प्रयास करेगी।

एफएचआरएआई के बारे में

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया (FHRAI) भारत के हॉस्पिटैलिटी उद्योग की शीर्ष संस्था है, जो देशभर में एक लाख से अधिक होटलों और पाँच लाख से अधिक रेस्टोरेंट्स का प्रतिनिधित्व करती है। अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च इन टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी (CERTH) के माध्यम से संस्था अनुसंधान, नीति संवाद और सहयोगात्मक पहलों के जरिए पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी इकोसिस्टम को सशक्त बनाने का कार्य करती है।

एफएचआरएआई-आईएचएम के बारे में

एफएचआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (FHRAI-IHM) एफएचआरएआई की शिक्षा और कौशल विकास इकाई है। ग्रेटर नोएडा स्थित यह संस्थान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, अनुभवात्मक शिक्षा और नेतृत्व विकास पर विशेष ध्यान देता है, ताकि भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कुशल हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स तैयार किए जा सकें और क्षेत्र में मौजूद कौशल अंतर को कम किया जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।