FKC इंटरियर्स: 2016 से पैन इंडिया में हाई-क्वालिटी कॉर्पोरेट फर्नीचर सप्लाई में अग्रणी
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (12/01/2026): कर्म ही पूजा है, जहाँ पर हम कार्य करते हैं वह स्थान भी किसी मंदिर से कम नहीं होता। ग्रेटर नोएडा में स्थित FKC इंटीरियर इसी सोच के साथ काम करती है और कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए उच्च गुणवत्ता वाला इंटीरियर एवं फर्नीचर तैयार करती है। कंपनी के संचालक दिलीप यादव ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से बताया कि उनकी कंपनी मॉड्यूलर फर्नीचर की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जो ऑफिस, स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों की आवश्यकता अनुसार डिज़ाइन किया जाता है। कंपनी 2016 से संचालित है और शुरुआत ट्रेडिंग से करते हुए बाद में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की गई, ताकि ग्राहकों को बेहतर सर्विस और समय पर सप्लाई मिल सके।

टेन न्यूज से बात करते हुए दिलीप यादव ने कहा कि उनके प्रोडक्ट्स पैन इंडिया सप्लाई किए जाते हैं। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक और गुजरात, बिहार, ओडिशा सहित देश के कई राज्यों में FKC इंटीरियर का फर्नीचर भेजा जाता है। लद्दाख तक में सप्लाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट्स डायरेक्ट फैक्ट्री से सप्लाई होते हैं इसलिए बीच में कोई डीलर मार्जिन नहीं लगता, जिससे ग्राहक को रीज़नेबल प्राइस में अच्छा फर्नीचर मिल पाता है।
दिलीप यादव ने बताया कि कॉर्पोरेट सेक्टर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वे हर स्पेस के अनुसार कस्टमाइज़्ड फर्नीचर बनाते हैं। ऑफिस, कमर्शियल, IT, शिक्षा या सरकारी सेक्टर—हर जगह की जरूरत अलग होती है, इसलिए वे पहले क्लाइंट के स्पेस को एनालाइज करते हैं और फिर फ्री-ऑफ-कॉस्ट ड्रॉइंग उपलब्ध कराते हैं, जो आमतौर पर आर्किटेक्ट्स भारी शुल्क लेकर तैयार करते हैं। इसके बाद वे क्लाइंट को प्रोडक्ट की ड्रॉइंग और कॉस्टिंग बताते हैं तथा ज़रूरत होने पर बजट के अनुसार बदलाव भी सुझाते हैं।

कंपनी में मार्केटिंग और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी खुशबू संभालती हैं। उन्होंने बताया कि FKC इंटरियर्स में वर्कस्टेशन, चेयर, कॉन्फ़्रेंस टेबल, कैफ़े सेटअप, स्टडी टेबल, कॉफी टेबल आदि सहित ऑफिस में लगने वाला लगभग हर तरह का फर्नीचर तैयार होता है। उन्होंने कहा कि कंपनी का फर्नीचर स्पेस के अनुसार अधिकतम उपयोग के लिए डिजाइन किया जाता है, जिससे हर इंच का सही उपयोग हो सके।
कुसुम यादव ने बताया कि कंपनी की सफलता में महिलाओं की सक्रिय भूमिका है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और बिजनेस भी सफलतापूर्वक संभाल सकती हैं। यह जरूरी है कि उनमें हिम्मत और मेहनत करने की इच्छा हो। उन्होंने कहा कि FKC इंटरियर्स जहां आज खड़ा है, वहां तक पहुंचने में पूरी टीम की संयुक्त मेहनत रही है। स्टाफ से लेकर सप्लायर तक सभी ने समय और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा है।

क्लाइंट एच.एन. शुक्ला ने बताया कि वे लगभग डेढ़ साल से FKC इंटीरियर के साथ जुड़े हुए हैं और ऑफिस फर्नीचर की हर आवश्यकता के लिए इसी कंपनी पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट के अन्य ब्रांडों की तुलना में यहां की क्वालिटी काफी बेहतर है और रेट भी पूरी तरह से वाजिब हैं। उन्होंने कहा कि जो ग्राहक एक बार FKC इंटीरियर से जुड़ता है वह लगातार जुड़ा रहता है। शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपने कई साथियों को भी इस कंपनी से जोड़ने की सलाह दी है और सभी का अनुभव सकारात्मक रहा है। उनके अनुसार गुणवत्ता और व्यवहारिकता के कारण दिलीप यादव और उनकी टीम बाजार में एक अलग पहचान बना चुकी है।।
FKC Interiors से जुड़ने के लिए 8860917562, 9891120909 पर संपर्क कर सकते हैं और साथ ही fkcinteriors@gmail.com मेल भी कर सकते हैं। नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करके सभी प्रोडक्ट की जानकारी ले सकते हैं।
FKC Interiors Website: https://fkcinteriors.com/
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।