New Delhi News (12 जनवरी, 2026): कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रही जघन्य घटनाओं को लेकर केंद्र और योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि एक ओर देश को विकसित राष्ट्र बनाने और ‘विश्वगुरु’ बनने की बातें की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि सरकार के संरक्षण में जाति और धर्म के नाम पर नफ़रत (Hate Politics) फैल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति बनी रही तो भारत आगे बढ़ने के बजाय पीछे लौट जाएगा।
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता, संसाधन और पुलिस का इस्तेमाल आम जनता, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को दबाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तथाकथित ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति सिर्फ़ काग़ज़ों तक सीमित है और ‘बुलडोज़र संस्कृति (Bulldozer Culture)’ भी जाति और धर्म देखकर चल रही है। उनका कहना था कि जब दलितों पर अत्याचार होता है, तब न तो प्रशासन की सख़्ती दिखती है और न ही पुलिस की सक्रियता (Law & Order)।
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जंगल में लकड़ी काटने गई एक बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया और उसे बचाने आई मां की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मेरठ टोल प्लाज़ा पर रोक दिया गया और पूरे इलाके को छावनी (Cantonment) में तब्दील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को पकड़ने में उतनी ही ताक़त लगाए जितनी विपक्षी नेताओं को रोकने में लगाती है, तो ऐसे अपराध अपने आप कम हो जाएंगे।
कांग्रेस नेता ने मेरठ और बिजनौर की अन्य घटनाओं का भी हवाला दिया, जहां दलित समुदाय के युवकों के साथ खुलेआम मारपीट की गई और हत्या के बाद शव जलाने तक की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं किसी एक ज़िले या एक दिन की नहीं हैं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अत्याचार (Caste Violence) की तस्वीर बेहद डरावनी होती जा रही है।
राजेंद्र पाल गौतम ने ज़ोर देते हुए कहा कि क़ानून और संविधान (Constitution) किसी जाति या धर्म के आधार पर नहीं चल सकते। देश की मजबूती समान अधिकार, न्याय और आपसी सम्मान से आती है, न कि समाज को बाँटने वाली राजनीति से।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।