खान मार्केट में बैक लेन रीडेवलपमेंट की शुरुआत: NDMC उपाध्यक्ष ने रखी आधारशिला
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (10 January 2026): नई दिल्ली में NDMC के वाइस चेयरमैन कुलजीत सिंह चहल ने खान मार्केट की बैक लेन (मिडिल लेन) के रीडेवलपमेंट कार्य के लिए आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए साल में नए उत्साह के साथ विकास कार्यों की नई शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक समय खान मार्केट गलत पहचान के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब संकल्प है कि यह बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेवलपमेंट मॉडल के लिए पहचानी जाए।
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली में नाइट स्वीपिंग की शुरुआत भी खान मार्केट से ही की गई थी और अब इसी कड़ी में मिडिल लेन के संपूर्ण पुनर्विकास का काम शुरू किया गया है। इस परियोजना के तहत पूरे इलाके में ग्रेनाइट बिछाया जाएगा और सिविल, इलेक्ट्रिसिटी समेत सभी जरूरी सर्विसेज को आधुनिक तरीके से अपग्रेड किया जाएगा, ताकि बाजार की बुनियादी संरचना मजबूत हो सके।
उन्होंने बताया कि खान मार्केट में टॉयलेट, मिडिल लेन और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जा रहा है। लंबे समय से चली आ रही पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए एक नए पार्किंग ब्लॉक का प्रस्ताव बजट में घोषित किया गया है, जिस पर जल्द काम शुरू होगा। इसके साथ ही हॉर्टिकल्चर को बेहतर बनाने और बाजार को और आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
NDMC उपाध्यक्ष ने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने और कुछ क्षेत्रों को ट्रैफिक फ्री जोन के रूप में विकसित करने की भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य खान मार्केट को व्यापारियों, स्थानीय ग्राहकों और विदेशी सैलानियों के लिए एक बेहतरीन और सुविधाजनक स्थान बनाना है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली की कई मार्केट देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं और खान मार्केट देश की सबसे प्रतिष्ठित मार्केट में शामिल है। व्यापारियों की मेहनत, NDMC स्टाफ की स्वच्छता और विभिन्न विभागों के समन्वय से यह रीडेवलपमेंट कार्य सफल होगा। कुलजीत सिंह चहल ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में खान मार्केट अपनी नई पहचान के साथ नरेंद्र मोदी डेवलपमेंट मॉडल का उदाहरण बनेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।