जीएल बजाज संस्थान में ‘AI for Sustainable Business’ पर चौथा वार्षिक ESG कॉन्क्लेव 2026 आयोजित
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (10/01/2026): जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (GL Bajaj Institute of Management and Research) में “एआई फॉर सस्टेनेबल बिज़नेस: ईएसजी-आधारित प्रबंधन में परिवर्तन” विषय पर चौथे वार्षिक ईएसजी कॉन्क्लेव 2026 (ESG Conclave) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सतत विकास, जिम्मेदार कॉर्पोरेट व्यवहार और प्रबंधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका पर सार्थक संवाद स्थापित करना रहा।
कॉन्क्लेव में पक्का ग्रुप से वेद कृष्णा, टाइम्स इंटरनेट से निशांत सिन्हा और विजयश फाउंडेशन के संस्थापक व ईएसजी विचारक सी. एस. दीपक जैन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अतिथि वक्ताओं ने ईएसजी नीतियों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक उपयोग और सतत व्यवसायिक बदलावों पर अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए। उन्होंने बताया कि भविष्य का प्रबंधन मॉडल तकनीक, पारदर्शिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के संतुलन पर आधारित होगा।
संस्थान की निदेशक सपना राकेश ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा संस्थानों की भूमिका केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि भावी प्रबंधकों में सतत सोच और जिम्मेदार नेतृत्व का विकास भी आवश्यक है। उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों को प्रबंधन शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा और सतत विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 20 गैर-सरकारी संगठनों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा छात्रों को उनकी समग्र उपलब्धियों और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
कॉन्क्लेव में छात्रों द्वारा प्रस्तुत शोध पोस्टरों का मूल्यांकन पक्का के ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग हेड प्रणय पासरिचा और शिक्षाविद डॉ. दिव्या सिंह ने किया। मूल्यांकन के बाद शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह शैक्षणिक आयोजन डॉ. शुचिता सिंह, डॉ. निधि श्रीवास्तव और डॉ. सुनीता चौधरी के मार्गदर्शन में सकारात्मक और ज्ञानवर्धक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम ने सतत व्यवसाय और ईएसजी आधारित प्रबंधन को लेकर छात्रों, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच सार्थक संवाद का मंच प्रदान किया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।