“फर्जी वीडियो, झूठा कैप्शन और सिख गुरुओं की राजनीति”- सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर बड़ा हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (10 जनवरी, 2026): आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर तीखा और सनसनीखेज हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा से जुड़ी एक घटना को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर (Manipulation) सिख धर्म और गुरुओं की बेअदबी (Sacrilege) का झूठा नैरेटिव गढ़ा गया। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा, सिरसा समेत कई विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने एक फर्जी वीडियो फैलाकर उसमें जबरन गुरु साहिब का नाम जोड़ दिया, जबकि मूल विधानसभा कार्यवाही (Original Assembly Proceedings) में ऐसा कोई शब्द बोला ही नहीं गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जनता और मीडिया को सलाह है कि सोशल मीडिया पर लिखे गए भड़काऊ कैप्शन नहीं, बल्कि असली विधानसभा क्लिप को ध्यान से सुनें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पूरे भाषण में “गुरु” शब्द का प्रयोग तक नहीं किया और यह बात बिना किसी फॉरेंसिक जांच (Forensic Check) के भी साफ सुनी जा सकती है। भारद्वाज ने इसे सीधे तौर पर सिख गुरुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ और समाज को बांटने की कोशिश बताया।

उन्होंने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि ऐसा कोई शब्द बोला गया था, तो वे खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रमाण के साथ वही वीडियो सार्वजनिक करें। भारद्वाज ने चेतावनी दी कि विधानसभा की कार्यवाही को बाहर झूठे शब्दों के साथ पेश करना कानूनी अपराध (Criminal Liability) है और जिस-जिस व्यक्ति ने इस छेड़छाड़ किए गए वीडियो को शेयर या ट्वीट किया है, उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर प्रार्थना करेगी कि भाजपा को सद्बुद्धि मिले और वह सिख गुरुओं के नाम पर राजनीति कर लोगों को लड़ाने की बजाय भाईचारे और सम्मान की राह चुने।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।