रेजिडेंशियल ज़मीन पर बैंक्वेट हॉल का आरोप, Noida Authority से कार्रवाई की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (09 जनवरी, 2026): नोएडा के सेक्टर 51 स्थित H ब्लॉक में रेजिडेंशियल उपयोग के लिए आवंटित 5 प्रतिशत (5% Plot) भूमि पर कथित रूप से नियमों के विरुद्ध बैंक्वेट हॉल और अन्य कमर्शियल गतिविधियों के निर्माण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। सेक्टर 51 रेजिडेंट्स एसोसिएशन की ओर से नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) को इस संबंध में एक औपचारिक शिकायत पत्र सौंपा गया है, जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

शिकायत में कहा गया है कि सेक्टर 51 के C ब्लॉक, मकान संख्या C-95 के सामने गांव वालों के लिए आवंटित 5% प्लॉट का उपयोग आवासीय उद्देश्य के बजाय पेइंग गेस्ट (Paying Guest), गेस्ट हाउस (Guest House), होटल (Hotel), प्ले स्कूल (Play School) और अब बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) के रूप में किया जा रहा है। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि इन निर्माणों के फोटो और वीडियो साक्ष्य के रूप में संलग्न किए गए हैं।

सेक्टर वासियों का कहना है कि आसपास के गांव की भूमि पर पहले से ही कई बैंक्वेट हॉल संचालित हो रहे हैं, जिनसे पार्किंग (Parking), शोर-शराबे (Noise Pollution) और ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं। बारातों के दौरान सेक्टर की सड़कों पर टेंट लगाकर आयोजन किए जाते हैं और तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है, जिससे बुजुर्गों, बीमार लोगों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि सेक्टर 51 में संचालित किसी भी बैंक्वेट हॉल के पास फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) से फायर सेफ्टी (Fire Safety) की अनुमति नहीं है, न ही किसी के पास वैध पार्किंग व्यवस्था है। इसके बावजूद, इन प्रतिष्ठानों को नोएडा प्राधिकरण से जल और सीवर (Water & Sewer) कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि कई जगहों पर एसटीपी (STP) और ग्रीस ट्रैप (Grease Trap) भी नहीं लगाए गए हैं।

रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने यह भी बताया कि होशियापुर गांव में बनी बहुमंजिला इमारतों में पीजी और गेस्ट हाउस चल रहे हैं, जिससे भूजल दोहन (Groundwater Exploitation) बढ़ रहा है और सेक्टर की सीवर लाइन पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। परिणामस्वरूप पिछले दो महीनों से सेक्टर की सीवर लाइन लगातार जाम और ओवरफ्लो की स्थिति में है।

महासचिव संजीव कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि 5% की भूमि पर बैंक्वेट हॉल के निर्माण को शुरुआती चरण में नहीं रोका गया, तो यह समस्या भविष्य में और विकराल रूप ले लेगी। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण से H ब्लॉक में बन रहे बैंक्वेट हॉल के निर्माण पर तुरंत रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।