नोएडा विधानसभा-61 में SIR पर सवाल: चुनाव आयोग के दावों और वोटर लिस्ट में गंभीर खामियों का आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (09 जनवरी, 2026): नोएडा विधानसभा क्षेत्र-61 में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बावजूद मतदाता सूची को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने चुनाव आयोग के दावों को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि जिस मतदाता सूची को “बिना आपत्ति” के तैयार करने का दावा किया गया था, उसी सूची में आज भी पुरानी और गंभीर विसंगतियां सामने आ रही हैं।
डॉ आश्रय गुप्ता ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में ऐसे लोगों के नाम अब भी मौजूद हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग यह कह चुका है कि प्रत्येक मतदाता के पास तीन बार बीएलओ (BLO) पहुंचे हैं, तो फिर मृत मतदाताओं के नाम सूची में कैसे बने रहे। उन्होंने इसे सत्यापन प्रक्रिया की विफलता करार दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि कई मामलों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर सत्यापन करने और सबमिट करने के बावजूद “जीरो-जीरो” वोटर की संख्या मतदाता सूची में दर्ज पाई गई है, जो पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है।
डॉ गुप्ता ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि पहले नोएडा में लगभग 7 लाख 70 हजार मतदाता और 752 बूथ थे, लेकिन जब करीब 2 लाख 9 हजार मतदाताओं को एएसडी (ASD) सूची में डालकर काटने योग्य मान लिया गया, तो बूथों की संख्या कम होनी चाहिए थी। इसके उलट नोएडा में बूथों की संख्या बढ़ाकर 811 कर दी गई, जिसे उन्होंने “अजीबोगरीब करिश्मा” बताया।
इस विषय को लेकर गौतम बुद्ध नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम से संपर्क किया गया। वह किसी मीटिंग में व्यस्त रही परंतु उनके कार्यालय ने इस विषय को लेकर अपना पक्ष रखने की बात कही है। उनका पक्ष प्राप्त होने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।