अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का सख्त संदेश: जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (07 जनवरी, 2026): नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण (Illegal Construction, Encroachment) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नियोजित शहरी विकास (Planned Development) को बाधित करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ-साथ प्राधिकरण ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी क्रम में वर्क सर्किल-06 (Work Circle-06) के अंतर्गत अवैध निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण न रखने और शिथिल पर्यवेक्षण (Lax Supervision) पाए जाने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के निर्देश पर दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। प्रबन्धक अब्दुल शाहिद को अपने क्षेत्र में समुचित निगरानी न करने और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है, साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थगित कर दी गई है।

वहीं, सहायक प्रबन्धक विनीत कुमार शर्मा को प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण होने के बाद तत्काल प्रभाव से प्राधिकरण सेवा से अवमुक्त (Relieve) करने का निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि अवैध निर्माण या अतिक्रमण के मामलों में यदि किसी भी स्तर पर विभागीय मिलीभगत या लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अधिसूचित भूमि (Notified Land) पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अनधिकृत निर्माण स्वीकार्य नहीं है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।