नौएडा में भूमाफियाओं पर बड़ा प्रहार: 2745 करोड़ की ज़मीन अतिक्रमण मुक्त, अवैध निर्माणों पर सख्त अभियान
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (07 जनवरी, 2026): नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को प्राधिकरण ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ व्यापक और सख्त अभियान तेज कर दिया है। अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने और सील करने के साथ-साथ ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर चलाए गए अभियानों के तहत बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
प्राधिकरण के अनुसार, वर्ष 2024-25 में कुल 2,15,912 वर्ग मीटर तथा वर्ष 2025-26 में अब तक 23,93,158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अर्जित भूमि, कब्जा प्राप्त भूमि और डूब क्षेत्र (Flood Zone) में किए गए इन अतिक्रमणों को हटाकर लगभग 2745 करोड़ रुपये की बाजारू कीमत वाली भूमि को सुरक्षित किया गया है। यह कार्रवाई अवैध कॉलोनियों और गैरकानूनी बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ चल रहे सघन अभियान का हिस्सा है।
अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थानों में करीब 25 प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई हैं। वहीं, प्राधिकरण के जिन कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जांच संस्थित की गई, वेतन रोका गया और कुछ मामलों में सेवा से अवमुक्त भी किया गया।
वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ 527 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जनसामान्य को सचेत करने के लिए समाचार पत्रों में लगातार सूचनाएं प्रकाशित की जा रही हैं और मौके पर साइन बोर्ड व सूचना पट्ट भी लगाए गए हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि लोग अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों और गैरकानूनी निर्माणों के झांसे में न आएं, क्योंकि इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण पूर्णतः वर्जित है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।