जेवर विधानसभा को नई बस सेवा की बड़ी सौगात, जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक सीधी कनेक्टिविटी

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (07/01/2026): जेवर विधानसभा के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। क्षेत्र की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक नई सार्वजनिक बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस पहल से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, सुलभ और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक आमजन की पहुंच और मजबूत होगी।

नई बस सेवा के शुरू होने से जेवर क्षेत्र के हजारों नागरिकों, विद्यार्थियों, किसानों, कामकाजी लोगों और मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सेवा क्षेत्र के कई प्रमुख गांवों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों को आपस में जोड़ेगी, जिससे रोजाना आवागमन करने वालों का समय और खर्च दोनों की बचत होगी।

यह बस सेवा खेड़ा अंडरपास, रौनिजा, गौर यमुना सिटी, दनकौर (तिरंगा चौक और द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज), गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS), जिला न्यायालय, विकास भवन और पुलिस कमिश्नर कार्यालय (सूरजपुर) जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी। इससे शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों के साथ-साथ प्रशासनिक केंद्रों तक सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि, यह बस सेवा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा, बेहतर सार्वजनिक परिवहन से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक आमजन की पहुंच मजबूत होगी। इससे न केवल लोगों का समय और संसाधन बचेंगे, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस जनहितकारी पहल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में जेवर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा, जनता की आवश्यकताओं को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्र को सुदृढ़, सुरक्षित और सुविधासंपन्न बनाने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। आने वाले समय में भी जेवर क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में ऐसे ही विकासात्मक कार्य जारी रहेंगे।

स्थानीय लोगों ने नई बस सेवा के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत बताया और कहा कि इससे रोजमर्रा की यात्राएं आसान होने के साथ-साथ जेवर विधानसभा का विकास और तेज होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।