NOIDA News (05 जनवरी, 2026): नोएडा प्राधिकरण ने प्रशासनिक सख्ती का स्पष्ट संदेश देते हुए भूलेख विभाग में कार्यरत दो लेखपालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने गंभीर लापरवाही, पदीय दायित्वों की अवहेलना और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी के आरोपों में लेखपाल शुभम भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से प्राधिकरण से अवमुक्त कर दिया है, जबकि लेखपाल सीमा यादव का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।
प्राधिकरण के अनुसार, दोनों कर्मियों द्वारा माननीय न्यायालय से आच्छादित प्रकरणों, शासकीय कार्यों, जनशिकायत प्रणाली आई.जी.आर.एस. (IGRS) और सूचना के अधिकार आर.टी.आई. (RTI) से जुड़े मामलों का समयबद्ध निष्पादन नहीं किया गया। इसके साथ ही इनके कार्यक्षेत्र में अधिसूचित क्षेत्र और अर्जित भूमि पर लगातार अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि यह आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी आचरण नियमावली 1956 और नोएडा सेवा नियमावली 1981 में निहित सरकारी कर्मचारी के कर्तव्यों का घोर उल्लंघन है। गंभीर लापरवाही को देखते हुए शुभम भारद्वाज के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए प्रकरण को आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया गया है। वहीं, लेखपाल सीमा यादव के विरुद्ध वेतन रोकने की दंडात्मक कार्रवाई की गई है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस कार्रवाई के माध्यम से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ संदेश दिया है कि प्राधिकरण में जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति लागू है। कार्यों में शिथिलता, भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। जन शिकायतों की अनदेखी करने वाले और सरकारी भूमि की सुरक्षा में विफल रहने वाले जिम्मेदार कर्मियों की जवाबदेही तय कर उन्हें प्राधिकरण से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।