इंदौर हादसे से सबक: फोनरवा ने Noida Authority के CEO को लिखा पत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (05 जनवरी, 2026): फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) को पत्र लिखकर शहर में पेयजल सुरक्षा (Drinking Water Safety) सुनिश्चित करने और पुरानी सीवर लाइनों (Sewer Lines) के त्वरित व स्थायी सुधार की मांग की है। फोनरवा ने इंदौर में हाल ही में हुए उस दर्दनाक हादसे का हवाला दिया है, जहां सीवेज लीकेज के कारण दूषित पानी की आपूर्ति से गंभीर स्वास्थ्य आपात स्थिति (Health Emergency) उत्पन्न हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और सैकड़ों नागरिक बीमार पड़ गए।

फोनरवा के महासचिव के. के. जैन ने कहा कि यह घटना देश के सभी शहरी प्राधिकरणों (Urban Authorities) के लिए एक गंभीर चेतावनी है। उन्होंने माना कि नोएडा प्राधिकरण सामान्यतः जल आपूर्ति के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतता है, लेकिन इसके बावजूद नोएडा के विशेषकर पुराने सेक्टरों में सीवर से जुड़ी समस्याएँ अब भी गंभीर बनी हुई हैं। कई इलाकों में पुरानी और क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों से लगातार लीकेज हो रहा है, जिससे पेयजल के दूषित होने का खतरा बना रहता है।

उन्होंने बताया कि यद्यपि कुछ क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान किया गया है, लेकिन अनेक सेक्टरों में स्थिति अब भी चिंताजनक है और स्थायी समाधान की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए फोनरवा ने मांग की है कि बार-बार लीकेज वाली पुरानी सीवर लाइनों को प्राथमिकता (Priority) के आधार पर बदला जाए और सीवर तथा जल आपूर्ति (Water Supply) से संबंधित सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र और स्थायी निपटारा किया जाए।

पत्र में यह भी आग्रह किया गया है कि प्रत्येक जल आपूर्ति टैंक से सुबह और शाम की जल आपूर्ति के समय पानी की नियमित और अनिवार्य जांच (Water Testing) कराई जाए, ताकि किसी भी संभावित स्वास्थ्य संकट को समय रहते रोका जा सके और नोएडा के नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने संबंधित विभाग की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) वंदना त्रिपाठी से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उनसे संपर्क होते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।