बीजेपी नेता खेमचंद शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, प्रदूषण के हॉटस्पॉट का किया पर्दाफाश!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 दिसंबर 2024): दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सियासी घमासान जारी है। इस बीच बीजेपी नेता खेमचंद शर्मा ने एक वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के लिए सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है।
त्रिनगर विधानसभा में कूड़ा जलने का मामला उजागर
खेमचंद शर्मा ने त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने वहां जल रहे कूड़े और उससे निकलने वाले काले, दुर्गंधयुक्त धुएं को दिखाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि यह दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
सैकड़ों हॉटस्पॉट का दावा
बीजेपी नेता ने कहा कि यह तो केवल एक उदाहरण है, लेकिन दिल्ली में ऐसे सैकड़ों हॉटस्पॉट हैं जहां से लगातार धुआं निकल रहा है। उन्होंने कहा, “सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार केवल बातें करती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर रही।”
दिल्ली सरकार पर हमला
खेमचंद शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार का रवैया गैरजिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल विज्ञापनों और भाषणों में व्यस्त है, जबकि प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है।
दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन जाती है। खेमचंद शर्मा का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।
बीजेपी नेता ने मांग की है कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द इन हॉटस्पॉट्स की निगरानी करे और कूड़ा जलाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति छोड़कर सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।