नई दिल्ली (03 दिसंबर, 2024): नोएडा के सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा केंद्र पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों को जबरन उठा कर हिरासत में ले लिया और बसों में भरकर उन्हें लुक्सर जेल पर भेज दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों में धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में भी लिया है। उनकी गाड़ियों को भी धरना स्थल से हटा दिया गया है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारी संख्या में पीएससी और पुलिस बल ने दलित प्रेरणा स्थल को घेर लिया पुलिस अपने साथ बस भी लेकर आई थी और फिर किसानों को पकड़ पकड़ कर बसों में भर दिया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी वृद्ध महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाती हुई दिखाई दी। किसान नारेबाजी कर रहे थे उनका कहना था कि हम दोबारा इसी स्थल पर आकर धरना देंगे।
किसान नेता पवन खटाना का कहना है कि पुलिस प्रशासन किसानों पर दबाव डालकर समझौता करने के फिराक में है। उनका कहना है कि प्रशासन की मनसा ठीक नहीं लग रही है, पुलिस प्रशासन ने गांव में पुलिस फोर्स लगा रखी है और कई किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर रखा है। कुछ लोगों को थाने पर भी बिठाया गया है।
किसान नेताओं का कहना है कि ऐसे दबाव में हम वार्ता नहीं करेंगे, हम यहां जेल जाने के लिए आए हैं पुलिस प्रशासन बल पूर्वक धरने को समाप्त करने पर लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में बीएनएस की धारा 163 लगी हुई है (पूर्व की धारा 144) जिसके उल्लंघन पर किसानों को गिरफ्तार किया गया।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।