घर के नौकर ने ही रची करोड़ों की चोरी की साजिश, पढ़िए पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (29 दिसंबर, 2025): पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए घरों में चोरी (House Theft) की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ₹1,21,000 रुपये नकद (Cash Recovery), लगभग 50 लाख रुपये की ज्वैलरी (Gold Jewellery), एक चोरी का मोबाइल फोन (Stolen Mobile), डीवीआर (DVR), चोरी में प्रयुक्त उपकरण और अवैध शस्त्र (Illegal Arms) बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस (Manual Intelligence) और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस (Electronic Surveillance) के आधार पर सेक्टर-40-41 टी-प्वाइंट के पास से अभियुक्त संदीप, बाबू उर्फ ओमप्रकाश और लेखराज उर्फ साका को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि मुख्य अभियुक्त संदीप पीड़ित परिवार के यहां वर्ष 2017 से हाउस-कीपिंग का कार्य करता था और सर्वेंट रूम में ही रहता था।

26 दिसंबर 2025 को जब घर के मालिक अपने परिवार के साथ मुंबई गए हुए थे, उसी दौरान नौकर संदीप ने लालच में आकर अपने दो साथियों को घर बुलाया। तीनों ने मिलकर ग्राइंडर की मदद से अलमारियों के लॉक काटे और सोने, चांदी व हीरे की ज्वैलरी चोरी कर ली। खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की डीवीआर भी साथ ले ली, ताकि कोई सबूत न बचे।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त संदीप और बाबू उर्फ ओमप्रकाश के पास से एक-एक तमंचा व जिंदा कारतूस (.315 बोर) तथा अभियुक्त लेखराज के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।