ग्रेटर नोएडा में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग, RWA प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉ. महेश शर्मा से की मुलाकात

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (29/12/2025): सोमवार को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा (Federation of RWAs Greater Noida) का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, दवेंद्र टाइगर एवं ऋषिपाल के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शहर की बढ़ती आबादी, यात्रियों की परेशानियों और रेल सुविधाओं की आवश्यकता को लेकर सांसद के समक्ष अपनी मांग रखी।

नववर्ष 2026 के अवसर पर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला नववर्ष सभी के जीवन में खुशियां, प्रेम और आपसी सौहार्द लेकर आए। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए की प्राथमिकताओं में शहर की साफ-सफाई, पार्कों का रखरखाव और प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का सुचारु रूप से मिलना शामिल है। यदि किसी भी तरह की समस्या आती है तो आरडब्ल्यूए प्राधिकरण के सीईओ व वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखती है।

देवेंद्र टाइगर ने बताया कि आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात का मुख्य उद्देश्य बोध जंक्शन को लेकर था। उन्होंने कहा कि यह जंक्शन भविष्य में एक बड़ा रेलवे जंक्शन बनने जा रहा है और आरडब्ल्यूए की मांग है कि यहां लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, जिससे ग्रेटर नोएडा में रहने वाले पूर्वांचल, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य राज्यों के लोगों को लाभ मिल सके। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वे इस मांग को संसद में प्रमुखता से उठाएंगे और रेल मंत्री से भी इस विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि समय लेकर एक प्रतिनिधिमंडल को रेल मंत्री से भी मिलवाया जाएगा।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए पी-3 के अध्यक्ष अमित भाटी भी मौजूद रहे। उन्होंने नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरडब्ल्यूए की प्राथमिकता सेक्टर और शहर के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की है। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए समाज को सही दिशा देने और जनहित से जुड़े हर कार्य में सहयोग करती है। वर्ष 2026 में सेक्टर में जो विकास कार्य और मूलभूत सुविधाएं शेष रह गई हैं, उन्हें पूरा कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

अमित भाटी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी और कोहरे के मौसम को देखते हुए नववर्ष अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाएं और अनावश्यक रूप से देर रात वाहन लेकर बाहर न निकलें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

वहीं एमयू-2 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अरविंद पहलवान ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता सेक्टर को साफ, सुथरा और सुंदर बनाना है। उन्होंने सेक्टरवासियों से अपील की कि वे आरडब्ल्यूए के कार्यों में सहयोग करें, ताकि मिलकर अपने सेक्टर और शहर को बेहतर बनाया जा सके।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, फेडरेशन के पूर्व महासचिव एडवोकेट दीपक कुमार भाटी, वीरेंद्र भाटी (साकीपुर), प्रमोद भाटी, एडवोकेट आदित्य भाटी, मास्टर जितेंद्र भाटी, जीत सिंह, विनोद नागर, पंकज नागर, सुरेंद्र शर्मा, विजय ठाकुर, यतेंद्र शर्मा, राजेश नंबरदार, श्री दिनेश पॉल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।