सरोजिनी नगर मार्केट के विकास पर पूर्व प्रेसिडेंट का सवाल: “केजरीवाल और शीला दीक्षित के कार्यकाल में नहीं हुआ कोई काम”
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर टेन न्यूज नेटवर्क की टीम समाज में प्रभावशाली और जागरूक व्यक्तियों से बातचीत कर रही है और प्रबुद्ध लोगों के राजनीतिक विचार को जानने का प्रयास कर रही है। टेन न्यूज नेटवर्क विशेष साक्षात्कार (Ten News Special Interview) के माध्यम से ऐसे महानुभावों से बात कर रही है जो जनता की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण रखते हैं। इसी सिलसिले में आज हमारे साथ सरोजिनी नगर मार्केट के Ex. President Kuldeep Singh Sawhney मौजूद रहे। उन्होंने न केवल समाज की वर्तमान समस्याओं पर बेबाकी से अपनी राय रखी, बल्कि दिल्ली के विकास और राजनीति में सुधार के लिए अहम सुझाव भी दिए। विकास में आ रही चुनौतियों और केंद्र व राज्य सरकारों के बीच समन्वय की कमी पर अपने विचार साझा किए। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरोजनी नगर मार्केट को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सरोजिनी नगर मार्केट के Ex. President Kuldeep Singh Sawhney ने आगामी विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल पर खुलकर अपनी राय रखी। सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सॉहनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरोजिनी नगर मार्केट, जो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आता है, पिछले 20-25 वर्षों से उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने यहां विकास के लिए कुछ नहीं किया, और यह इलाका आज भी उसी स्थिति में है, जैसा दशकों पहले था।
कुलदीप सिंह सॉहनी ने कहा,मैं पिछले 8 सालों से इस मार्केट का प्रेसिडेंट हूं। सरोजिनी नगर से दो बड़े मुख्यमंत्री बने—पहले शीला दीक्षित और फिर अरविंद केजरीवाल। लेकिन, हम इस मार्केट के लिए किसी भी प्रकार के विकास कार्य का दावा नहीं कर सकते। जो टाइल्स आप यहां देख रहे हैं, वह भी 35 साल पहले रामबद्ध जी के समय में लगी थीं, जब वे एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन थे। शीला दीक्षित और केजरीवाल के कार्यकाल में तो एक ईंट भी यहां नहीं रखी गई।
एनडीएमसी और नक्शा मंजूरी की समस्याएं
सॉहनी ने एनडीएमसी और दिल्ली सरकार के बीच तालमेल की कमी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, सरोजिनी नगर मार्केट का पूरा विकास एनडीएमसी के जरिए होता है। लेकिन, एनडीएमसी के सदस्य और दिल्ली सरकार के एमएलए यहां की समस्याओं को लेकर उदासीन हैं। हमारी मार्केट के मास्टर प्लान के नक्शे 15-20 साल से लंबित हैं। हमने बार-बार नक्शा मंजूर करवाने की अपील की, लेकिन मुख्यमंत्री होते हुए भी केजरीवाल जी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
पार्किंग और ट्रैफिक की बढ़ती समस्याएं
उन्होंने आगे कहा, सरोजिनी नगर की मार्केट को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है, और एनबीसीसी के तहत 16,000 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। लेकिन इस प्रक्रिया ने हमारी समस्याओं को बढ़ा दिया है। पहले यहां ट्रैफिक और पार्किंग की कोई समस्या नहीं थी। अब केवल तीन एंट्री पॉइंट रह गए हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और पार्किंग के हालात बदतर हो गए हैं। यहां तक कि अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो फायर टैंकर या एंबुलेंस यहां तक नहीं पहुंच पाएगी।
पानी, बिजली और सफाई जैसी बुनियादी समस्याएं
सॉहनी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पानी और बिजली की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। सफाई की स्थिति बदहाल है। उन्होंने कहा,दिल्ली सरकार विकास के नाम पर सिर्फ प्रचार कर रही है। यहां न तो सफाई का ध्यान दिया गया और न ही बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई गईं। जो दुकानदार यहां जीएसटी और इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं, उन्हें बदले में कोई सुविधा नहीं मिलती।
दिल्ली में बीजेपी सरकार की जरूरत
उन्होंने आगे कहा,दिल्ली का विकास पिछले 10-15 वर्षों से ठप पड़ा है। अगर सरोजिनी नगर मार्केट की तुलना गुड़गांव से करें, तो वहां की प्रॉपर्टी की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं, लेकिन यहां सब कुछ रुका हुआ है। दिल्ली को अब एक डबल इंजन सरकार की जरूरत है। परवेश वर्मा को जीताना चाहिए ताकि बीजेपी की सरकार दिल्ली और केंद्र दोनों में हो, और सरोजिनी नगर का वास्तविक विकास हो सके।
विकास के लिए गंभीर अपील
सॉहनी ने मार्केट के व्यापारियों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा,अगर हम केजरीवाल को फिर मौका देंगे, तो यह हमारी सबसे बड़ी गलती होगी। दिल्ली के ऊपर पहले ही करोड़ों रुपये का कर्ज है, और विकास के नाम पर सिर्फ रेवड़ियां बांटी जा रही हैं। हमें अब ठोस बदलाव की जरूरत है।
सरोजिनी नगर मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सॉहनी ने दिल्ली सरकार और एनडीएमसी के प्रति अपनी नाराजगी स्पष्ट की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दोनों ने ही इस मार्केट के विकास पर ध्यान नहीं दिया। अब देखना होगा कि उनकी ये बातें आगामी चुनावों में क्या असर डालती हैं और क्या सरोजिनी नगर मार्केट को वह विकास मिलेगा, जिसकी उसे लंबे समय से प्रतीक्षा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।