कालकाजी विधान सभा चुनाव: मतदाताओं ने जताई नाराजगी, विकास के वादों पर खड़े किए सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (13 जनवरी 2024): कालकाजी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच टेन न्यूज़ नेटवर्क ने क्षेत्रीय मतदाताओं से बातचीत कर उनके विचार जाने। बातचीत के दौरान मतदाओं ने वर्तमान सरकार और आम आदमी पार्टी (AAP) की कालकाजी विधानसभा से मौजूदा विधायक एवं प्रत्याशी आतिशी मार्लेना के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही मतदाताओं ने उनकी कार्यशैली, विकास कार्यों और स्थानीय शहरी सेवा के स्तरों पर कई सवाल उठाए।

स्थानीय युवाओं को रोजगार ना मिलने पर रोष

जागरूक मतदाता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि विधायक आतिशी मार्लेना ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं दिए। उन्होंने कहा, गिरीनगर में स्थित एमएलए ऑफिस में स्थानीय लोगों को मौका देने की बजाय बाहरी कर्मचारियों को तैनात किया गया है। क्या हमारे गिरीनगर, गोविंद पूरी और कालकाजी के युवाओं में काबिलियत नहीं है? हमने केजरीवाल सरकार को सपोर्ट किया, लेकिन हमारे बच्चों को उनके अधिकार नहीं मिले।

आगे देवेंद्र सिंह बिष्ट ने गिरी नगर में स्थित विधायक कार्यालय के माहौल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, एमएलए ऑफिस का स्टाफ भ्रष्ट और रिश्वतखोर है। लोग ऑफिस में जाने से डरते हैं। ऐसा लगने लगा है कि यह कार्यालय जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि बाहरी लोगों के लिए बनाया गया है।

आर्थिक मदद की अपील पर जनता में आक्रोश

आतिशी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए आर्थिक मदद जुटाने की अपील पर मतदाताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। देवेंद्र सिंह ने कहा, 17 लाख रुपये जुटाना एक दिखावा है। जनता को ₹2100 देने का वादा झूठा है। पंजाब में भी इन्होंने ऐसा ही वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। यह जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।

उन्होंने आरोप लगाया कि AAP झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को डराकर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा,वे कहते हैं कि बीजेपी की सरकार बनी तो झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। बीजेपी आएगी तो झुग्गियों को पक्के मकानों में बदला जाएगा। डबल इंजन की सरकार काम करेगी और विकास तेज होगा।

पानी और सफाई जैसे बुनियादी मुद्दों पर असफलता

जागरूक मतदाता राजेश कुमार गुप्ता ने कहा, यहां सुबह-सुबह गंदा पानी आता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। पानी के बिल भी लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जुटाए गए 17 लाख रुपये का सही उपयोग होना चाहिए।

जागरूक मतदाता मदन ने पानी की टंकियों की दुर्दशा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, टंकियां तो लगाई गईं, लेकिन नल नहीं लगाए गए। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो सफाई होगी और यहां के लोग राहत महसूस करेंगे।

शिक्षा और रोजगार के वादों पर भी सवाल

कपिल देव चौरसिया ने AAP सरकार के शिक्षा के दावों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, जो स्कूल खोले गए हैं, उनमें पिछले चार सालों से बच्चों का एडमिशन नहीं हो रहा। शिक्षा के नाम पर केवल प्रचार किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि आतिशी द्वारा जनता से पैसे मांगना गलत है। जब आप जनता को ₹2100 देने का वादा कर रहे हैं, तो आपको फंडिंग की जरूरत क्यों पड़ रही है? यह स्पष्ट करता है कि सरकार की वित्तीय स्थिति खराब है।

युवा मतदाताओं ने उठाए समानता और रोजगार के मुद्दे

युवाओं ने महिलाओं और पुरुषों के लिए समान सुविधाएं देने की मांग की। एक युवा मतदाता ने कहा, सरकार महिलाओं को बस किराए जैसी सुविधाएं दे रही है, लेकिन पुरुषों को यह लाभ नहीं मिलता। सुविधाएं सभी को बराबर मिलनी चाहिए। इसके अलावा, रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अगर BJP सत्ता में आती है, तो विकास तेज गति से होगा। AAP केवल गरीबों और झुग्गी में रहने वालों की मजबूरियों का फायदा उठाती है, जबकि BJP रोजगार और विकास पर ध्यान देती है।

गंदगी और सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल

स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में गंदगी और सफाई की कमी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। एक मतदाता ने कहा, सीवर खुले पड़े हैं और पानी जमा होने के कारण मच्छर बढ़ रहे हैं। यह स्थिति पूरे इलाके में है। विकास की बातें केवल चुनावी भाषणों तक सीमित हैं।

मतदाता गोपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी और आतिशी मार्लेना के कार्यकाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “देखिए, विकास का हाल यह है कि ₹2100 का लॉलीपॉप दिखाकर सिर्फ वोट मांगे जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ भी नहीं किया गया।”

गोपाल सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान, जिसमें उन्होंने झुग्गी इलाकों को लेकर टिप्पणी की थी, पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यहां की हालत इतनी खराब है कि नलों से गंदा पानी आता है। ऐसा पानी कि अगर बच्चे इसे पी लें, तो उनकी जान खतरे में पड़ जाए। यहां कामकाज की स्थिति यह है कि तीन-चार दिन तक गंदगी की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। आतिशी का दफ्तर यहां है, फिर भी इतनी गंदगी है। ऐसे में दिल्ली और देश का क्या होगा?”

आम आदमी पार्टी को फंडिंग के मुद्दे पर निशाना साधते हुए गोपाल ने कहा, “आतिशी के खाते में 17 लाख का फंड आया है। ये कहते हैं कि फंडिंग नहीं हो रही और काम करने नहीं दिया जा रहा। अगर ऐसा है, तो ये पैसा कहां से आ रहा है? इन लोगों के पास रैली और प्रचार के लिए पैसे हैं। पोस्टर और झंडे छप रहे हैं, लेकिन कहते हैं कि पैसा नहीं है। अगर पैसे नहीं हैं, तो पैदल चलकर चुनाव प्रचार करें, टेंपो में रैली करें। ये सब सिर्फ दिखावा है। मेरे मत के अनुसार, इस बार यहां भाजपा को ही जीतना चाहिए।”

एक अन्य मतदाता ने भी आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यहां 3 करोड़ का बंगला और फ्लैट खरीदा है। फिर भी कहते हैं कि चुनाव प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं। यह सब एक संपत्ति लेने और चंदा मांगने की राजनीति है। इंटरनेट पर झूठे दावे किए जा रहे हैं।”

उन्होंने दिल्ली सरकार के सीएम ऑफिस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाले अधिकतर लोग यमुना पार के हैं। यहां के युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया। इन लोगों का रवैया जनता के प्रति उदासीन है। लोग शिकायत लेकर जाएं, तो आधे-आधे घंटे तक इंतजार करवाते हैं। इस वजह से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।”

अंत में मतदाता ने कहा, “इस बार हम मोदी जी को भारी बहुमत से जिताएंगे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को सिर्फ वादे दिए हैं, काम नहीं किया। अब जनता बदलाव चाहती है।”

दिल्ली में चुनाव को लेकर मतदाताओं के विचार और नाराजगी राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का भरोसा किस पार्टी पर टिकता है। मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे विकास के नाम पर वोट करेंगे। मतदाताओं ने BJP को प्राथमिकता देने की बात कही। एक मतदाता ने कहा, “डबल इंजन की सरकार क्षेत्र का कायाकल्प कर सकती है। AAP के झूठे वादों में जनता अब नहीं फंसेगी।”

कालकाजी की जनता इस बार विकास और रोजगार जैसे ठोस मुद्दों पर वोट करने की बात कर रही है। AAP के खिलाफ नाराजगी और BJP के प्रति भरोसा क्षेत्र में माहौल को बदलता दिखा रहा है।

 

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।