नोएडा में रिश्तों की मर्यादा शर्मसार: गर्भपात की गोली बनी एक बेटी की मौत का कारण

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (27 दिसंबर 2025): उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आई यह घटना समाज की संवेदनशीलता और रिश्तों की मर्यादा पर करारा तमाचा है। एक 18 वर्षीय युवती की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मामला सिर्फ एक मौत का नहीं, बल्कि जबरन शोषण (Sexual Assault), अवैध गर्भपात (Illegal Abortion) और डर के साए में दबाई गई सच्चाई का है।

जानकारी के मुताबिक, युवती अपने ही चचेरे भाई की हैवानियत का शिकार बनी। आरोपी ने रिश्तों की सीमाएं लांघते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हो गई तो समाज और परिवार की बदनामी के डर ने उसे चुप रहने पर मजबूर कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान उसे गर्भपात की दवाएं (Abortion Pills) खिलवाई गईं। दवाओं के सेवन के बाद युवती की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी, लेकिन दर्द और डर के बीच उसने किसी से कुछ नहीं कहा।

हालत गंभीर होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि काफी देर हो चुकी है। इलाज शुरू किया गया, लेकिन युवती जिंदगी की जंग हार गई। बेटी की मौत के बाद पिता का दर्द फूट पड़ा और बाप की चुप्पी टूट गई। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में अपने ही भाई के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए।

इस सनसनीखेज मामले में नोएडा के सेक्टर-39 थाना (Sector 39 Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। शुरुआती जांच में मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर अपराध की श्रेणी में पाया गया है, लेकिन अभी तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हुआ है, यह अभी तक सिर्फ आरोप है।

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety), परिवार के भीतर होने वाले अपराध (Domestic Crime) और सामाजिक दबाव के खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है। सवाल यह है कि कब तक रिश्तों की आड़ में बेटियां चुपचाप जुल्म सहती रहेंगी और कब समाज सच के साथ खड़ा होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।