केपटाउन में तीन दिवसीय मकर संक्रांति का भव्य आयोजन शुरू
नोएडा, 12 जनवरी – नोएडा की सबसे बड़ी सोसाइटी केपटाउन सेक्टर 74 में आज उत्तराखण्ड समाज द्वारा उत्तरैणी मकरैणी उत्सव के भव्य आयोजन के साथ तीन दिवसीय मकर संक्रांति उत्सव शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि केपटाउन में उत्तराखण्ड मूल के लगभग 500 लोग निवास करते हैं। 12 जनवरी को पूरा केपटाउन उत्तराखण्ड और पहाड़ी संस्कृति से सराबोर रहा। सुबह 11 बजे केपटाउन मंदिर से शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ उत्तरैणी मकरैणी उत्सव क्लब 1 में शाम 7 बजे तक चला। इस उत्सव में केपटाउन के उत्तराखण्ड समाज के बच्चों और महिलाओं के साथ गढवाली फ़िल्मों की कलाकार आयुषि जुयाल, जितेन्द्र चौहान, शिवानी घिल्डयाल आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के कारीगरों द्वारा बनाये गये पहाड़ी व्यंजन मध्यान्ह भोजन में परोसे गये। पहाड़ी संस्कृति को जीवंत बनाने और लोगों की सुविधा के लिये पहाड़ी परिधान, आभूषणों और खाद्यान्नों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें लोगों ने अपनी जरूरत की चीजों की जमकर खरीदारी की।
दिनाँक 13 जनवरी को केपटाउन AOA द्वारा शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक लेक गार्डन में ढोल और D J के साथ लोहड़ी का उत्सव मनाया जायगा और रेबड़ी मूँगफली का वितरण किया जायगा।
14 जनवरी को केपटाउन मंदिर में भगवान के दर्शन पूजन और दान के बाद केपटाउन छट पूजा समिति द्वारा लेक गार्डन में खिचड़ी दही चूड़ा का वितरण किया जायगा और पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायगा।
केपटाउन अपार्टमेंट्स ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा, “मकर संक्रांति का त्योहार हमें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हमें इस त्योहार के अवसर पर अपनी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।”
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।