राम वी. सुतार के निधन पर देश शोकाकुल, डॉ. महेश शर्मा ने कहा— भारतीय शिल्प कला को अपूरणीय क्षति

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (18 दिसंबर, 2025): स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार और पद्म श्री व पद्म भूषण से सम्मानित महान मूर्तिकार राम वी. सुतार के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। इस दुखद अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राम सुतार का जाना भारतीय शिल्प कला (Sculpture Art) जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि अपनी असाधारण शिल्प कला के माध्यम से राम सुतार ने भारत की कला परंपरा (Indian Art Heritage) को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।

डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि राम सुतार से उनका कई वर्षों तक पारिवारिक संबंध रहा और उनका स्नेह, सरल स्वभाव तथा कला के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि राम सुतार ने अपनी कला साधना (Artistic Legacy) से न केवल नोएडा बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। उनकी बनाई गई कृतियां भारतीय संस्कृति की पहचान बन चुकी हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेंगी।

डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि राम सुतार की कला विरासत उनके पुत्र अनिल सुतार के माध्यम से आगे निरंतर प्रवाहित होती रहेगी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों, शिष्यों एवं प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।