ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में “Synergy of AI, VLSI, and Quantum Tech” पर FDP का आयोजन
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग (ECE), आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा AICTE–ATAL प्रायोजित ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) “Synergy of AI, VLSI, and Quantum Tech for Future Engineering” का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग तथा विभागाध्यक्ष (ECE) डॉ. ए. अंबिकापथी द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने उभरती हुई तकनीकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इन्हें शिक्षण, अनुसंधान तथा भविष्य की इंजीनियरिंग प्रथाओं में सम्मिलित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
छह दिवसीय इस FDP का उद्देश्य शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), वीएलएसआई डिजाइन, क्वांटम कंप्यूटिंग तथा क्वांटम मशीन लर्निंग जैसे उन्नत एवं बहु-विषयक क्षेत्रों में ज्ञान और तकनीकी दक्षता प्रदान करना था। देशभर के विभिन्न संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कुल 13 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिन्हें प्रतिष्ठित शिक्षाविदों एवं उद्योग विशेषज्ञों—जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय वक्ता भी शामिल थे—द्वारा संबोधित किया गया। विशेषज्ञों ने AI, VLSI तकनीकों, क्वांटम कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर तथा क्वांटम मशीन लर्निंग के नवीनतम शोध, प्रगति और व्यावहारिक चुनौतियों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। सत्र अत्यंत इंटरैक्टिव रहे और प्रतिभागियों को आधुनिक उपकरणों, कार्यप्रणालियों तथा भविष्य के शोध दिशाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने विषय-वस्तु की प्रासंगिकता, प्रस्तुतियों की स्पष्टता एवं गहराई तथा FDP के सुचारू संचालन की सराहना की। यह पहल AICTE–ATAL कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप संकाय क्षमता निर्माण एवं व्यावसायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।