Greater Noida Authority: बदलाव अभियान के जरिए क्षेत्र वासियों को प्लास्टिक से किया सचेत
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (18/12/2025): “बदलाव: हम प्लास्टिक का उत्पादन, उपभोग और निपटान कैसे करते हैं, इसे नए सिरे से सोचें, यह हमारी जिम्मेदारी है।” शीर्षक से नौ दिवसीय जन-जागरूकता चलाया गया। यह अभियान 8 से 16 दिसंबर 2025 तक चला। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और एनजीओ ‘नेचर बॉडीज’ के सदस्यों ने लोगों को जागरूक किया। सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (CEE) और एचडीएफसी बैंक और ब्लू प्लैनेट एनवायरनमेंटल सोल्यूशन के सहयोग से इस अभियान को चलाया गया। इसका उद्देश्य नागरिकों को दैनिक जीवन में जिम्मेदार प्लास्टिक उपयोग और उचित अपशिष्ट प्रबंधन अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

अभियान के दौरान 20 रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन्स (RWA), 50 बाजारों/सार्वजनिक स्थलों, 4 स्कूलों, 2 अस्पतालों, 10 उद्योगों और 2 बल्क वेस्ट जनरेटर्स (BWG)/होटलों में 250 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे 1 लाख से अधिक लोगों तक पहुँच बनाई गई। नुक्कड़ नाटक, माइम शो, रैलियाँ, रोड शो, थीम आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ, क्विज़, घर-घर संवाद और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों ने संदेशों को रोचक और सुलभ तरीके से पहुंचाया।
अभियान में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक (Single-Use Plastic) से बचाव, गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण, कचरा फैलाने से रोकथाम और स्वच्छ परिवेश बनाए रखने जैसी सरल प्रथाओं पर जोर दिया गया। “हरा गीला, नीला सूखा” और “गीला कचरा, सूखा कचरा। कचरे के दो प्रकार” जैसे सरल संदेशों ने समुदायों को कचरा पृथक्करण बेहतर ढंग से समझने में मदद की। दुकानदारों और विक्रेताओं ने अपने आसपास की सफाई कर प्लास्टिक उपयोग कम करने में सक्रिय भागीदारी निभाई। स्थानीय बाजारों में टिकाऊ विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए 500 से अधिक कपड़े के थैले वितरित किए गए।

चौधरी केशराम इंटर कॉलेज, इकोटेक-3 में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जहां 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने लगभग 70 किलोग्राम कचरा एकत्र किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल आदि इस अभियान में शामिल रहे।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने दुकानदारों और विक्रेताओं से अपनी दुकानों पर डस्टबिन (Dustbin) रखने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाए रखना हम सभी का सामूहिक कर्तव्य है। एसीईओ ने निवासियों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।