कड़ाके की ठंड में राहत: Greater Noida Authority ने 19 सार्वजनिक स्थलों पर जलवाए अलाव
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (17/12/2025): लगातार गिरते तापमान और बढ़ती सर्दी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आम नागरिकों, खासकर राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत देने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में अलाव की व्यवस्था की है। प्राधिकरण ने 19 प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की पहल की है, जहां लोगों की आवाजाही सबसे अधिक रहती है।
यह व्यवस्था प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर की गई है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसने ठंड से बचाव के लिए चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
अलाव जगत फार्म, परी चौक के पास सूरजपुर-कसना रोड, परी चौक पुलिस चौकी, सूरजपुर एंट्री पॉइंट, एच्छर सेक्टर-36 गेट नंबर-4, अल्फा कमर्शियल बेल्ट (डोमिनोज और एचडीएफसी बैंक के पास), कुलेसरा, कासना, सेक्टर बीटा-1 स्थित सीएम मार्केट, शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (यमुना प्राधिकरण के समीप), दुर्गा टॉकीज रोटरी, दो रैन बसेरों, हनुमान मंदिर बिसरख, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक, तुगलपुर मेट्रो स्टेशन, और पी-3 गोलचक्कर के आसपास जलाए जा रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से ग्रेटर नोएडा में ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है। तापमान में गिरावट के साथ-साथ घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह और देर रात के समय सड़कों पर निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्राधिकरण द्वारा उठाया गया यह कदम राहत देने वाला माना जा रहा है।
प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) श्रीलक्ष्मी वी. एस. ने बताया कि यदि ठंड का असर और बढ़ता है या जरूरत महसूस होती है, तो शहर के अन्य स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और मौसम की स्थिति के अनुसार आवश्यक कदम उठाता रहेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।