फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा की अहम बैठक, जनसमस्याओं पर बने ठोस प्रस्ताव
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (15/12/2025): फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (RWA) ग्रेटर नोएडा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 14 दिसंबर 2025 को सेक्टर डेल्टा-1 स्थित कैपिटल इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई। बैठक में शहर से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके समाधान को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष रणजीत प्रधान एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त डीआईजी आर.पी.एस. यादव ने संयुक्त रूप से की, जबकि कार्यक्रम का संचालन ऋषिपाल भाटी द्वारा किया गया। बैठक में ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से आए प्रतिनिधियों ने शहर की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर अमित भाटी और सतीश भाटी ने विचार रखे। उन्होंने कहा कि शहर में बसों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों की संख्या अपर्याप्त है, जिससे नागरिकों को रोजमर्रा के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आलोक साध ने शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे को उठाते हुए इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चिंता जताई।
खस्ताहाल सड़कों की समस्या को श्री योगेंद्र मावी ने बैठक के समक्ष रखा और कहा कि कई सेक्टरों में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, सुधीर चौधरी ने कूड़ा उठान और उसके एवज में वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क पर आपत्ति जताते हुए इसे आम नागरिकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बताया।
बैठक में पानी से जुड़ी समस्याएं भी प्रमुखता से उठीं। राजकुमार एवं देवराज नागर ने लगातार बढ़ते जल बिलों का विरोध किया, जबकि आज़ाद अधाना ने पानी के कम प्रेशर और खराब गुणवत्ता की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। वक्ताओं ने कहा कि जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की सख्त आवश्यकता है।
सभी मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श के बाद फेडरेशन ने सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। निर्णय के तहत फेडरेशन शीघ्र ही सेक्टरों और शहर से जुड़ी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात करेगी। इसके साथ ही पानी के बढ़ते बिलों और जल आपूर्ति की खराब व्यवस्था के खिलाफ जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल करने का फैसला लिया गया।
सार्वजनिक परिवहन और रेलवे सुविधाओं को लेकर भी फेडरेशन ने ठोस कदम उठाने का निर्णय किया। फेडरेशन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय रेल मंत्री से मुलाकात कर लंबी दूरी की ट्रेनों के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ठहराव की मांग रखेगी। जब तक बोड़की रेलवे जंक्शन का निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक बोड़की अथवा दादरी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था किए जाने की मांग की जाएगी।
बैठक में प्रशांत राठी, भुवनेश्वर गर्ग, परितोष भाटी, दीपक भाटी, संजय भाटी, धीरेंद्र, दीपक कुमार भाटी, अहलकार प्रधान, सुभाष भाटी, कुलवीर सिंह, सुरेश यादव, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप भाटी, राजकुमार सरधना सहित अनेक गणमान्य नागरिक और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में फेडरेशन की ओर से सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। प्रेस विज्ञप्ति फेडरेशन के पूर्व महासचिव एवं अधिवक्ता श्री दीपक कुमार भाटी द्वारा जारी की गई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।