NOIDA News (14/12/2025): नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-62 अंडरपास के पास दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। कार सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट और चालक को निशाना बनाते हुए पिस्टल के दम पर नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार की चाबी भी साथ ले गए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की पहचान गाजियाबाद के कविनगर निवासी नवल किशोर के रूप में हुई है। नवल किशोर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें आने-जाने के लिए कार और चालक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 12 दिसंबर की सुबह वह कंपनी से जुड़े भुगतान लेने के लिए दिल्ली गए थे, जहां से शाम को दो लाख रुपये की नकदी लेकर नोएडा लौट रहे थे। उस समय कंपनी की कार को चालक ओमपाल चला रहा था।
शाम करीब चार बजे जब कार सेक्टर-62 अंडरपास से गुजर रही थी, तभी पीछे से आई एक कार ने तेज रफ्तार में ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार से चार युवक उतर आए और बहस करते हुए धमकाने लगे। आरोपियों ने यह कहकर दबाव बनाया कि पीड़ित लोग किसी झगड़े में शामिल होकर आ रहे हैं और जांच के बहाने उन्हें कार से नीचे उतरने को मजबूर कर दिया।
पीड़ितों के अनुसार, बदमाशों ने डिग्गी खुलवाकर तलाशी का नाटक किया और इसी दौरान एक आरोपी ने पिस्टल निकाल ली। इसके बाद कार की आगे की सीट के नीचे रखा दो लाख रुपये से भरा बैग, दोनों मोबाइल फोन और कार की चाबी छीन ली गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस को सूचना देने में हुई देरी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जिस समय यह वारदात हुई, उस दौरान अंडरपास से सैकड़ों वाहन गुजर रहे थे। ऐसे व्यस्त स्थान पर लूट और करीब दो घंटे बाद सूचना दिया जाना संदेह पैदा कर रहा है। हालांकि, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही लूट की घटना के खुलासे के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बदमाश किस वाहन से आए थे और उनकी संख्या वास्तव में कितनी थी, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि वारदात में चार से अधिक आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इस वारदात ने दिनदहाड़े सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और राहगीरों में दहशत का माहौल है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।