SILF@25: “देश के लिए मरने का मौका नहीं, जीने का अवसर हर किसी के पास”—मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जोशीला आह्वान

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (13 दिसंबर, 2025): SILF (Society of Indian Law Firms) के सिल्वर जुबली समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का संबोधन केवल एक औपचारिक भाषण नहीं, बल्कि न्याय, संवेदना और राष्ट्र-निर्माण (Nation Building) का सशक्त संदेश बनकर उभरा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून अंधा नहीं होता—वह देखता है, समझता है और पीड़ा को महसूस भी करता है। यदि कहीं व्यवस्था में खाई (Gap) है, तो उसे पाटना सरकार, न्यायपालिका और लीगल प्रोफेशन से जुड़े हर व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने SILF की स्थापना में दिवंगत अरुण जेटली के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जो बीज बोया था, वह आज एक विशाल वृक्ष बन चुका है, जो पूरे देश में छांव दे रहा है। यह संस्था उद्योगों और व्यवसायों को लीगल हेल्प (Legal Help) देकर न केवल उन्हें आगे बढ़ा रही है, बल्कि देश की इकोनॉमी (Economy) को भी मजबूती दे रही है। उन्होंने SILF से जुड़े 150 से अधिक लॉ फर्म्स और 20,000 से ज्यादा अधिवक्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए महिला वकीलों की बढ़ती भागीदारी को “नए भारत की तस्वीर” बताया।

रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के उन प्रयासों को भी रेखांकित किया, जिनका मकसद न्यायिक ढांचे (Judicial Infrastructure) को आधुनिक और प्रभावी बनाना है। उन्होंने बताया कि अदालतों में अतिरिक्त कोर्ट रूम, हाइब्रिड कोर्ट्स (Hybrid Courts), फास्ट ट्रैक कोर्ट्स (Fast Track Courts) और वकीलों के लिए फ्री वाई-फाई जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि लंबित मामलों (Pending Cases) का तेजी से निपटारा हो सके। महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित न्याय सरकार की प्राथमिकता है, वहीं तिहाड़ जेल को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की योजना पर भी काम आगे बढ़ रहा है।

अपने भावनात्मक समापन में मुख्यमंत्री ने देशभक्ति (Patriotism) की नई परिभाषा रखते हुए कहा कि सीमा पर जाकर लड़ने का मौका सबको नहीं मिलता, लेकिन देश के लिए जीने और कुछ अच्छा करने का अवसर हर नागरिक के पास है। छोटे-छोटे ईमानदार प्रयास जब मिलते हैं, तो वही देश को आगे बढ़ाते हैं। SILF के 25 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने संस्था को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सरकार और लीगल संस्थाएं मिलकर न्याय को समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंचाएंगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।