धूल पर NDMC का सख़्त प्रहार: रेजिडेंशियल–कमर्शियल इलाकों में चला मेगा क्लीनिंग अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (13 दिसंबर, 2025): नई दिल्ली क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त बनाने की दिशा में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने एक व्यापक और सघन सफ़ाई अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत राजधानी के प्रमुख रेजिडेंशियल और कमर्शियल ज़ोन में धूल-नियंत्रण (Dust Control) और गहन सफ़ाई (Intensive Cleaning) का कार्य एक साथ किया गया, जिससे हवा की गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

NDMC के इस संयुक्त प्रयास में पब्लिक हेल्थ (Sanitation), बागवानी (Horticulture) और सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) विभागों ने समन्वय के साथ काम किया। अभियान के दौरान मशीन से सफ़ाई (Mechanical Sweeping), साइड ड्रेनों से गाद हटाना (Desilting), आवश्यक मरम्मत कार्य (Maintenance) और ब्लोअर के माध्यम से हरित क्षेत्रों का रखरखाव किया गया, ताकि धूल से होने वाले प्रदूषण को प्रभावी ढंग से कम किया जा सके।

इस विशेष ड्राइव में काका नगर, पश्चिम किदवई नगर, जोर बाग, सीपीएच कॉलोनी और शाहजहां रोड स्थित अधिकारियों के क्वार्टर सहित कई प्रमुख आवासीय कॉलोनियों को कवर किया गया। साथ ही, कॉनॉट प्लेस (Connaught Place), केजी मार्ग से टॉल्स्टॉय मार्ग, बाराखंभा रोड, मौलाना आज़ाद रोड, जनपथ, जी एवेन्यू रोड, बीकेएस मार्ग और केंद्र सरकार कर्मचारी कॉलोनी की डिवाइडिंग रोड जैसे महत्वपूर्ण मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर भी गहन सफ़ाई की गई।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।