NOIDA News (11 दिसंबर, 2025): नोएडा पुलिस ने आज एक ऐसा साइबर रैकेट पकड़ा है, जिसने चालाकी और तकनीक का इस्तेमाल करके भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीयों को भी चूना लगाया। सेक्टर-2 में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर में बैठा गैंग भारतीय, पाकिस्तानी और इंटरनेशनल OTT प्लेटफॉर्म्स की illegal live streaming दिखाकर ‘सस्ते सब्सक्रिप्शन’ के नाम पर ठगी कर रहा था—और जब ग्राहक पैसा दे देता, कुछ ही समय बाद सब्सक्रिप्शन बंद कर फिर से रिनुअल के नाम पर पैसे मांगते थे।
थाना फेस-1 और सर्विलांस टीम की संयुक्त छापेमारी में इस पूरे मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ और 6 अभियुक्त—तनिष्का, अनिल बघेल, मनीष त्रिपाठी, गौरव, राधा बल्लभ और योगेश बघेल—गिरफ्तार हुए।
गैंग की हाई-टेक ठगी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके से 20 मोबाइल फोन, कई CPU, मॉनिटर, लैपटॉप, IPTV बॉक्स, हाई-स्पीड राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।

कैसे करते थे ठगी?
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी NRI भारतीयों को सस्ते सब्सक्रिप्शन का लालच देते थे। WEBBIZ SERVICES LLC नाम की फर्जी विदेशी कंपनी के नाम पर वे OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट बिना लाइसेंस कैप्चर कर अपनी स्ट्रीमिंग बना देते। ग्राहक को लगता कि वह वैध सब्सक्रिप्शन ले रहा है। हर प्लान को वे 100 से 300 डॉलर में बेचते थे—और फिर अचानक सब्सक्रिप्शन बंद कर देते थे।
अधिकांश ग्राहक विदेशों में रहते थे, इसलिए शिकायत दर्ज कराना मुश्किल होता था, और यही गैंग की सबसे बड़ी ताकत थी।
पुलिस ने इन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है, जिनमें IT Act की 66D, BNS की कई धाराएँ और Telecommunication Act शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई साइबर अपराध (Cyber Crime) और OTT फ्रॉड (OTT Fraud) के खिलाफ बड़ी जीत है।
पुलिस की चेतावनी:
* “कलर प्रेडिक्शन”, “पैसे डबल”, “रेड-ग्रीन बेटिंग”—सभी ऐप फर्जी हैं।
* किसी संदिग्ध टेलीग्राम/व्हाट्सऐप लिंक पर कभी पैसा न लगाएँ।
* साइबर धोखाधड़ी की शिकायत 1930 पर करें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।