NOIDA News (11/12/2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की हाल ही में जारी की गई आवासीय भूखंड योजना (Residential Plot Scheme) ने उम्मीद से कहीं अधिक सफलता हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू की गई इस योजना के तहत प्राधिकरण को लगभग 85.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। योजना 3 अक्टूबर से लागू हुई थी और इसमें कुल 34 आवासीय भूखंड नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किए जाने थे।
योजना के प्रति लोगों का रुझान इतना अधिक रहा कि उपलब्ध 34 भूखंडों के मुकाबले 1375 आवेदनों (Applications) की बाढ़ आ गई। इन भूखंडों (Plots) का आरक्षित मूल्य करीब 118.32 करोड़ रुपये निर्धारित था। इसके बाद 9 और 11 दिसंबर को आयोजित नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और कुल 204.03 करोड़ रुपये तक की बोलियां प्राप्त हुईं।
आरक्षित मूल्य की तुलना में कुल बोली लगभग 172.42 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिससे प्राधिकरण को अपेक्षा से अधिक राजस्व (Revenue) मिला। नीलामी पूर्ण होने के बाद आवंटन पत्र (Allotment Letter) जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवंटन पत्र प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी अपने-अपने भूखंडों पर निर्माण कार्य शुरू कर सकेंगे।
इस सफलता से स्पष्ट है कि नोएडा में आवासीय संपत्तियों की मांग लगातार बढ़ रही है। साथ ही, प्राधिकरण की नीतियों में पारदर्शिता और बेहतर शहरी विकास योजनाओं के कारण निवेशकों (Investors) का भरोसा भी मजबूत हुआ है। इस नीलामी (Auction) से प्राप्त राजस्व का उपयोग आगे की अवसंरचना और आवास परियोजनाओं को गति देने में किया जाएगा, जिससे शहर के विकास की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।