Noida Authority CEO के औचक निरीक्षण में खुल गई सच्चाई!, सख्त निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (09 दिसंबर, 2025): नोएडा के सेक्टर-94 से 127 तक फैले इंस्टीट्यूशनल बेल्ट में सोमवार अचानक पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने हालात देखकर नाराज़गी जताई और मौके पर ही कई अहम फैसले ले डाले। टूटी सड़कें, अंधेरे में डूबे रास्ते, अवैध पार्किंग, झाड़ियों से ढका प्रवेश द्वार और जगह-जगह लगी अवैध केबलें सब पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया गया। सीईओ के साथ प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे और पूरी टीम ने क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया।

कलिंदी कुंज की ओर से नोएडा में प्रवेश वाले प्रमुख द्वार की बदहाल हालत देखकर सीईओ ने कहा कि यहां से शहर का पहला इंप्रेशन बनता है इसे आकर्षक बनाना होगा। इसलिए प्रवेश द्वार की पेंटिंग, बबूल के पेड़ हटाने और रात में रोशनी बढ़ाने के लिए आकर्षक Fancy Street Lights (फैंसी स्ट्रीट लाइट्स) लगाने के निर्देश मौके पर ही दे दिए गए। अवैध होर्डिंग्स और बेतरतीब केबलों को भी तुरंत हटाने का आदेश दिए।

सेक्टर-94–95 अंडरपास के पास लगे Low-Height Barrier (लो-हाइट बैरियर) को रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप से और सुरक्षित बनाया जाएगा। वहीं सेक्टर-94 के गोलचक्कर को नया रूप देने और श्मशान घाट के पास रुकी सड़क का नए Alignment (एलाइनमेंट) के साथ निर्माण कराया जाएगा, ताकि ट्रैफिक बिना रुकावट चल सके।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि सेक्टर-125, 126 और 127 के आसपास कई संस्थागत यूनिटों के बाहर अवैध पार्किंग जमकर फैली हुई है। सीईओ ने इसे “पब्लिक मूवमेंट में बड़ी बाधा” बताते हुए सभी यूनिटों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कई जगहों पर पेड़-पौधों की कमी पाई गई इनको फिर से लगाने और बड़े हुए पेड़ों की ट्रिमिंग कराने के आदेश दिए गए।

सेक्टर-125 कब्रिस्तान के सामने 50 मीटर हिस्से में एक Pilot Project (पायलट प्रोजेक्ट) के रूप में आधुनिक पार्किंग और फुटपाथ विकसित किए जाएंगे। वहीं एक्सप्रेस-वे और पुस्ता रोड के समानांतर 45 मीटर मार्गों पर रिफ्लेक्टर लगाने और टूटी फुटपाथों की मरम्मत जल्द शुरू होगी।

एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने नाले पर लगे S.F.R.C. कवर गायब मिले, जो पैदल यात्रियों के लिए खतरा साबित हो सकते थे, सीईओ ने तुरंत इन्हें दोबारा लगाने के निर्देश दिए। फुटपाथों की कनेक्टिविटी ठीक न होने पर भी नाराज़गी जताई गई और इसे “प्राथमिकता पर सुधारने” का आदेश दिया गया।

इसके अलावा सेक्टर-125–126 के गोलचक्कर के पास साइकिल स्टैंड पर लगे अनाधिकृत विज्ञापनों को हटाया जाएगा और मयूर स्कूल के सामने बने BOT आधारित टॉयलेट में सही Signage (साइनेज) और अन्य सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी।

सीईओ का यह निरीक्षण कई महीनों से लंबित समस्याओं को तेज़ी से निपटाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर निर्देशों पर समयबद्ध तरीके से अमल हुआ, तो नोएडा का यह पूरा कॉरिडोर नई चमक के साथ दिखाई देगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।