NOIDA News (05/12/2025): नोएडा में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें सेक्टर-47 निवासी और पेशे से इंजीनियर कंसल्टेंट इंद्रपाल चौहान को निवेश का झांसा देकर करीब 12 करोड़ रुपये की भारी भरकम ठगी का शिकार बनाया गया। यह मामला जिले में अब तक दर्ज सबसे बड़े साइबर अपराधों में से एक माना जा रहा है।
अक्टूबर महीने में इंद्रपाल के व्हाट्सएप पर ‘क्यारा शर्मा’ नाम की एक महिला की प्रोफाइल से संदेश आया। सामान्य बातचीत के बाद उसने खुद को वित्तीय सलाहकार बताते हुए उन्हें निवेश से मोटा मुनाफा कमाने की पेशकश की। चूंकि इंद्रपाल पहले से निवेश गतिविधियों से जुड़े थे, इसलिए वे उसकी बातों में आ गए।
महिला ने उन्हें दो खास व्हाट्सएप ग्रुप ‘SUNDARAN AMC–STAY Positive’ और ‘111 SUNDARAN AMC–INFINITE Possibilities’ में जोड़ दिया। इन ग्रुप्स में रोजाना भारी मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट, नकली पोर्टफोलियो और पेशेवर तरीके से डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड भेजे जाते थे, जिससे उन्हें यह भ्रम हो गया कि यह किसी प्रमाणित शेयर ट्रेडिंग कंपनी का प्लेटफ़ॉर्म है।
शुरुआती स्तर पर इंद्रपाल ने मात्र 50 हजार रुपये का निवेश किया। कुछ ही दिनों में ठगों ने उन्हें लगभग 9 लाख रुपये ‘मुनाफे’ के रूप में वापस दिलवाए। यह रिटर्न पूरी तरह प्लानिंग के तहत दिया गया था ताकि वे बड़े निवेश के लिए तैयार हो जाएं। इसके बाद ठगों ने लगातार नए निवेश अवसरों का झांसा दिया। सिर्फ 17 दिनों में 9 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 11 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करा लिए गए। यह पूरा पैसा कई खातों में बांटकर ट्रांसफर किया गया, जिससे ट्रेस करना मुश्किल हो सके।
ठग यहीं नहीं रुके। उन्होंने ‘EXATO TECHNOLOGIES LTD’ के कथित आईपीओ में निवेश के नाम पर इंद्रपाल से 17 करोड़ रुपये और मांग लिए। इतने बड़े भुगतान से पहले पीड़ित को शक हुआ और उन्होंने लेन-देन रोक दिया। तब जाकर उन्हें बड़ी ठगी का एहसास हुआ। घटना का पता लगते ही इंद्रपाल ने तुरंत मामला साइबर थाना सेक्टर-36 में दर्ज कराया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उन सभी खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू की, जिनमें पैसा गया था।
एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि, निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का गंभीर मामला दर्ज हुआ है। सभी संदिग्ध खातों को फ्रीज कर दिया गया है। तकनीकी टीम आरोपी गिरोह की पहचान कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है। जांच में सामने आया है कि साइबर गिरोह अब विदेशी नंबर, आकर्षक प्रोफाइल और नकली निवेश ग्रुप्स का सहारा लेकर हाई-इनकम ग्रुप के लोगों को निशाना बना रहे हैं। शुरुआत में ‘कमाई’ का भ्रम पैदा करना उनकी मुख्य रणनीति होती है। यह मामला जिले में बढ़ते साइबर अपराधों की गंभीरता को दर्शाता है और निवेशकों के लिए एक बड़ा सबक भी है कि डिजिटल युग में थोड़ा सा विश्वास भी भारी नुकसान का कारण बन सकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।