व्हाट्सऐप पर आए एक मैसेज ने लुटा दिए 12 करोड़—नोएडा का अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड!

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (04 दिसंबर, 2025): नोएडा में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी (Cyber Fraud) सामने आई है, जहां सेक्टर-47 के निवासी इंद्रपाल सिंह नामक कंसलटेंट से ठगों ने शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर करीब 12 करोड़ रुपये ठग लिए। यह पूरा मामला व्हाट्सऐप पर आए एक सामान्य मैसेज से शुरू हुआ, जिसने धीरे-धीरे देश की सबसे संगठित ऑनलाइन ठगी में बदलकर पीड़ित की जीवनभर की कमाई को निगल लिया।

जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर 2025 को ‘क्यारा शर्मा’ नाम की प्रोफाइल से पीड़ित को व्हाट्सऐप पर मैसेज मिला, जिसने खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट (Share Market Expert) बताया। विश्वास जमाने के लिए पीड़ित को दो व्हाट्सऐप ग्रुप—SUNDARAN AMC-STAY Positive और 111 SUNDARAN AMC-INFINITE Possibilities—में जोड़ा गया, जहां नकली प्रॉफिट स्क्रीनशॉट, फर्जी चैट और सकारात्मक यूजर मैसेज दिखाकर यह भरोसा दिलाया गया कि यह एक प्रमाणित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform) है।

पीड़ित से SDAMCMAX नामक ऐप डाउनलोड कराकर लगातार 17 दिनों तक गारंटीड रिटर्न और 15% कमीशन का लालच दिया गया। शुरुआत में 50,000 रुपये का निवेश कर पीड़ित को जब 9 लाख रुपये का नकली मुनाफा वापस मिला तो उसका भरोसा पूरी तरह जम गया। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए ठगों ने 9 अलग-अलग खातों में कुल 11,99,50,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए।

ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब इस गैंग ने EXATO TECHNOLOGIES LTD के IPO (Initial Public Offering) में निवेश के नाम पर 17 करोड़ रुपये और मांगे। इस पर पीड़ित को शक हुआ और उसने तुरंत साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

एडीसीपी साइबर क्राइम शव्या गोयल ने बताया कि मामले की जांच तेजी से जारी है। ठगों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों की पहचान कर ट्रांजैक्शन राशि फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आरोपियों की लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।