फोनरवा चुनाव: योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष और के.के. जैन महासचिव घोषित,आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने जताया समर्थन

टेन न्यूज नेटवर्क

Noida News (03 December 2025): फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के आगामी चुनावों को लेकर सेक्टर-45 स्थित फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी चुनाव के लिए सशक्त एवं उपयुक्त टीम के चयन हेतु गठित समिति ने अपनी पहली घोषणा करते हुए योगेंद्र शर्मा को अध्यक्ष और के.के. जैन को महासचिव घोषित किया। समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा द्वारा की गई इस घोषणा का उपस्थित आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया और दोनों नेताओं को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि योगेंद्र शर्मा और के.के. जैन चौथी बार इन पदों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के अन्य सदस्यों की घोषणा मंगलवार सुबह की जाएगी। बैठक के दौरान योगेंद्र शर्मा और के.के. जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि न केवल आरडब्ल्यूए से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे, बल्कि नोएडा के समग्र विकास के लिए भी हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।