SIR में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: Noida Authority ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित!

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (02 दिसंबर, 2025): आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) कार्य में लापरवाही सामने आने पर नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा कदम उठाते हुए दो कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इस संवेदनशील चुनावी प्रक्रिया के दौरान दोनों कर्मचारियों ने न सिर्फ अपने दायित्वों की अनदेखी की, बल्कि निर्धारित समय-सीमा में फार्मों का डिजिटलाइजेशन और फील्ड प्रगति भी बेहद धीमी रही।

तहसीलदार दादरी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) की रिपोर्ट के अनुसार विश्राम सिंह को पर्यवेक्षक तथा नीरज देवी को बीएलओ के रूप में नियुक्त किया गया था। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में 26 नवंबर तक इन दोनों के कार्यों की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई, जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने इसे चुनाव आयोग के स्पष्ट दिशानिर्देशों का उल्लंघन माना है।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, यूपी सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 और नोएडा सेवा नियमावली 1981 के प्रावधानों के तहत गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किया है।

प्राधिकरण ने स्पष्ट संदेश दिया है कि चुनावी प्रक्रियाओं जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।