दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, “क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं?”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन बीजेपी इसे कोई मुद्दा ही नहीं मानती।

केजरीवाल ने लिखा, “दिल्ली में खुलेआम लोगों के मर्डर हो रहे हैं और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। दिनदहाड़े महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं, महिलाएं डरी हुई हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। सड़कों पर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है।”

उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि राजधानी में व्यापारियों को फिरौती के फोन कॉल आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर आंखें मूंदे बैठी है। केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा, “व्यापारियों को फिरौती के फोन आ रहे हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। अगर आप समस्या को स्वीकार ही नहीं करोगे तो समाधान कैसे निकलेगा?”

दिल्ली में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लंबे समय से जारी है। जहां बीजेपी, आम आदमी पार्टी की सरकार को स्थानीय प्रशासन में नाकामी के लिए जिम्मेदार ठहराती है, वहीं केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन होने के बावजूद कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम हो रही है।

दिल्ली में हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच यह मुद्दा और भी गरमा गया है, और इस पर दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।