ग्रेटर नोएडा में दो साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (3 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित तिलपता गांव में एक दो वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ हरियाणा के फरीदाबाद से तिलपता गांव स्थित अपने मामा के घर आया था।
बच्चे के पिता गौरव ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी के परिवार ने बच्चे की जान ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिससे मौत के कारण का पता चल सकेगा।
पुलिस के अनुसार, तिलपता गांव में पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि बच्चे को बुखार था और उसकी तबियत खराब थी। महिला के मायके के लोगों ने बताया कि बीमार होने के कारण ही उसकी मौत हुई है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। इस बीच पुलिस ने हत्या के आरोप की जांच भी शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया जा रहा है।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने कहा कि अगर जांच में कोई साक्ष्य हत्या के पक्ष में पाए जाते हैं तो ससुराल पक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट का इंतजार करना शुरू कर दिया है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।