मेदांता ने क्वालिटी हेल्थ सर्विसेज का भरोसेमंद ब्रांड बनकर दिखाया: उद्घाटन पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (27/11/2025): नोएडा के सेक्टर-50 में स्थापित मेदांता का 550 बेड का अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल गुरुवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण पूर्ण करने के बाद यहां पहुंचकर रिबन काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. नायडू, नोएडा विधायक पंकज सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह तथा मेदांता समूह के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहान मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर में करीब तीन घंटे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखते हुए लगभग 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई तथा सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया।

मेदांता समूह ने उत्तर और पूर्वी भारत में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए नोएडा में अत्याधुनिक तकनीक से लैस 550-बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तैयार किया है। अस्पताल में 25 से अधिक सुपर स्पेशियलिटीज़, 130 से अधिक ICU बेड, 16 हाई-टेक ऑपरेशन थिएटर और 200 से अधिक अनुभवी डॉक्टर्स की टीम पहले ही कार्यभार संभाल चुकी है। इसके साथ ही संस्थान आने वाले समय में 5,000 से 7,000 युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर भी सृजित करेगा। सेक्टर-50 स्थित यह अस्पताल सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ा है, जिसके कारण दिल्ली-NCR, पश्चिमी यूपी और दूरस्थ जनपदों से मरीज आसानी से यहां पहुंच सकेंगे।
उद्घाटन समारोह में डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा, मेदांता नोएडा वास्तव में डबल इंजन का अस्पताल है, टेक्नोलॉजी और मानव-संवेदना का संगम। हमारा मॉडल ऑफ केयर तीन स्तंभों पर आधारित है बेहतर सुविधा, मरीज की सुरक्षा और विश्वस्तरीय चिकित्सा। हम अस्पताल की हवा तक को इतना स्वच्छ रखते हैं कि संक्रमण की संभावना न्यूनतम हो। हमारी कोशिश है कि हम दुनिया को दिखा सकें कि असली डॉक्टरी कैसी होती है। उन्होंने आगे कहा कि यह नया अस्पताल NCR और पश्चिमी यूपी के मरीजों के लिए टर्शियरी और क्वाटर्नरी केयर का बड़ा केंद्र बनेगा।

विश्वस्तरीय मेडिकल टेक्नोलॉजी का समावेश, अस्पताल में शामिल
Da Vinci Xi रोबोटिक सर्जरी सिस्टम
Artis Icono Biplane Cath Lab (कार्डियक व न्यूरोवैस्कुलर इंटरवेंशन)
Varian Edge TrueBeam रेडियोसर्जरी सिस्टम (कैंसर उपचार)
O-Arm इमेजिंग सिस्टम (रीयल-टाइम सर्जरी इमेजिंग)
3 Tesla MRI, 256 Slice Dual Source CT, PET Scan, Gamma Camera
CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन “मेदांता क्वालिटी हेल्थ सर्विसेज का ब्रांड बन चुका है”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदांता को बधाई देते हुए कहा, क्वालिटी हेल्थ सर्विसेज के मामले में मेदांता एक मजबूत ब्रांड के रूप में उभरा है। लखनऊ में मेदांता ने अपनी सेवाओं से जनता का विश्वास जीता है और अब वही उत्कृष्टता नोएडा को भी प्राप्त हो रही है। एनसीआर और वेस्टर्न यूपी लंबे समय से ऐसे विश्वस्तरीय अस्पताल की आवश्यकता महसूस कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार अब तेज़ी से हो रहा है। 10 साल पहले स्थिति यह थी कि किसी गरीब परिवार में कोई गंभीर बीमारी आ जाए तो इलाज मिलना बेहद कठिन होता था। लेकिन आज आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना ने 50 करोड़ से अधिक आबादी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा का अधिकार दिया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से ही हमने एक वर्ष में 1300 करोड़ रुपये गरीबों के उपचार पर खर्च किए हैं।

“वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” से “वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज” तक: योगी का बड़ा बयान
सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश की पहचान कभी वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया से होती थी। आज वही यूपी वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के मॉडल के साथ आगे बढ़ रहा है। हर जिले में अच्छे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। टेक्नोलॉजी आधारित इलाज पर तेजी से काम हो रहा है।
एन्सेफलाइटिस पर योगी का भावुक अनुभव “40 साल में 50,000 मौतें, हमने दो साल में बीमारी खत्म कर दी” योगी ने अपने सांसद काल की घटना याद करते हुए कहा कि गोरखपुर और आसपास के जिलों में एन्सेफलाइटिस हर साल 1200–1500 बच्चों की जान ले लेता था। उन्होंने बताया कि, 1977 से 2017 तक 50,000 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई। जब मैं सांसद था, मेडिकल कॉलेज की हालत बेहद खराब थी। 2017 में सीएम बनने के बाद हमने मिशन मोड पर काम किया। सिर्फ दो साल में यह बीमारी नियंत्रित हो गई। आज एन्सेफलाइटिस से मौत नहीं होती। यह साबित करता है कि डॉक्टर और व्यवस्था मिलकर बड़े चमत्कार कर सकते हैं।
मरीज-डॉक्टर विश्वास पर योगी का व्यक्तिगत अनुभव दर्शाते हुए सीएम ने कहा, मेरे गुरुजी डॉक्टर के कहने पर ही अस्पताल जाते थे। जिस डॉक्टर पर उन्हें विश्वास था, बस वही कह देता था कि ‘आप ठीक हैं’, तो वह उसी क्षण स्वयं को ठीक महसूस करने लगते थे। इससे समझ आता है कि मरीज का विश्वास ही सबसे बड़ी दवा है।
मेदांता समूह के CEO पंकज साहनी बोले—नोएडा और पश्चिमी यूपी में विश्वसनीय हेल्थकेयर की कमी थी, यह अस्पताल उसी कमी को पूरा करेगा
उन्होंने कहा, तेजी से बढ़ती आबादी और स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए यह अस्पताल मेडिकल एक्सीलेंस का नया मानक बनेगा। आने वाले वर्षों में यह संस्थान देश के सबसे बड़े हेल्थ हब में शामिल होगा।
नोएडा में मेदांता का शुभारंभ केवल एक अस्पताल की शुरुआत नहीं, बल्कि NCR और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग की शुरुआत है। मुख्यमंत्री योगी ने इसे प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया और उम्मीद जताई कि मेदांता नोएडा आने वाले वर्षों में लाखों मरीजों को जीवन–रक्षक, अत्याधुनिक और मानवीय उपचार उपलब्ध कराएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।