PNB ग्राहकों को करानी होगी e-KYC, Deadline चूकते ही सेविंग अकाउंट हो जाएगा फ्रीज
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (27 November 2025): पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा अलर्ट जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 30 नवंबर 2025 तक सभी ग्राहकों को अपनी e-KYC पूरी करनी होगी। बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने अभी तक KYC अपडेट नहीं कराया है, उनका सेविंग अकाउंट निर्धारित समय सीमा के बाद ऑपरेटिव नहीं रहेगा। इसका मतलब है कि ग्राहक अपने खाते से न तो पैसा निकाल पाएंगे और न ही ट्रांसफर कर सकेंगे। यह वही ग्राहक हैं जिन्हें अगस्त तक KYC पूरी करनी थी, लेकिन वह अब भी लंबित है।
बैंक के अनुसार निर्धारित समय में KYC पूरी नहीं होने पर खाता फ्रीज कर दिया जाएगा, जिससे किसी भी तरह का लेन-देन असंभव हो जाएगा। KYC अपडेट के लिए ग्राहकों को पहचान पत्र, पते का प्रमाण, हालिया पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड या फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन—दोनों तरीके से उपलब्ध है, ताकि ग्राहक बिना परेशानी अपना खाता सक्रिय रख सकें।
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को KYC अपडेट के चार आसान विकल्प प्रदान किए हैं। ग्राहक अपने नजदीकी PNB ब्रांच जाकर दस्तावेज जमा कर सकते हैं, या फिर PNB ONE ऐप के जरिए घर बैठे e-KYC पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करके भी KYC अपडेट की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक चाहे तो अपने रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के माध्यम से भी आवश्यक दस्तावेज अपनी होम ब्रांच भेज सकते हैं।
KYC अपडेट न कराने के परिणामों को लेकर बैंक ने चेतावनी दी है कि 30 नवंबर के बाद यदि ग्राहक प्रक्रिया पूरी नहीं करते, तो उनका खाता अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद ग्राहक न तो पैसे निकाल पाएंगे, न ही किसी प्रकार का ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे। इसलिए बैंक ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि समय सीमा के भीतर KYC अपडेट अवश्य कराएं, ताकि बैंकिंग सेवाओं में कोई बाधा न आए।
PNB ने ग्राहकों को KYC स्टेटस चेक करने का आसान तरीका भी बताया है। ग्राहक PNB ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करके पर्सनल सेटिंग्स में जाकर अपना स्टेटस देख सकते हैं। वहीं, PNB ONE ऐप में लॉगिन करने पर भी KYC अपडेट की आवश्यकता होने पर ऐप स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि KYC यानी Know Your Customer एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जो ग्राहक की पहचान की पुष्टि करने और धोखाधड़ी तथा मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए जरूरी है।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।