स्मार्ट ट्रैफिक की नई मिसाल: गौतमबुद्धनगर में यातायात पुलिस के नवाचारों से बदली सड़क सुरक्षा की तस्वीर

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (26 नवंबर, 2025): गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2025 के दौरान यातायात पुलिस ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को सुगम, सुरक्षित और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। जन-सहभागिता, अत्याधुनिक तकनीक, कड़े प्रवर्तन और त्वरित प्रतिक्रिया के संयोजन ने जिले की यातायात व्यवस्था को नई दिशा दी है।

तेजी से बढ़ते वाहन दबाव को देखते हुए कमिश्नरेट ने 198 महत्वपूर्ण स्थानों पर लगभग 700 यातायात पुलिसकर्मियों की दो शिफ्टों में तैनाती की, जिससे दैनिक आवागमन (Daily Commute) पहले से अधिक तेज और सुरक्षित हुआ। DND फ्लाईवे और नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सहित प्रमुख मार्गों पर इको पेट्रोल यूनिट्स (Eco Patrol Units) की तैनाती से आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित हुई।

स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन के तहत Integrated Smart Traffic Management System (ISTMS) ने इस वर्ष कई संवेदनशील मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रणाली की मदद से चोरी, दुर्घटना, लूट, हत्या, गुमशुदगी और झगड़े-फसाद के कुल सैकड़ों मामलों में पुलिस को तुरंत सुराग मिले, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हुई।

नवंबर माह को यातायात जागरूकता अभियान (Traffic Awareness Drive) के रूप में मनाते हुए करीब 700 स्कूल–कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और 8 लाख से अधिक नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। वहीं Variable Message Display Boards (VMD) और Public Announcement (PA) सिस्टम के माध्यम से रियल-टाइम संदेशों ने सड़क सुरक्षा को और मजबूत बनाया।

तकनीकी बदलावों के बीच 12 नवंबर को एक बड़ा कदम उठाते हुए स्पीड लिमिट्स को सीधे Google Mapping Integration के माध्यम से लाइव कर दिया गया, जिससे ओवरस्पीडिंग पर प्रभावी नियंत्रण दर्ज हुआ। सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए 9 थानों में Critical Corridor Teams (CC Teams) की तैनाती की गई, जिसने ‘गोल्डन ऑवर’ में राहत पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

No Helmet – No Fuel अभियान के चलते दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट उपयोग बढ़ा, जबकि पुलिसकर्मियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा CPR व First-Aid प्रशिक्षण देकर उन्हें आपात स्थिति में सक्षम बनाया गया।

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई जारी रही। जनवरी से अक्टूबर 2025 तक नो-पार्किंग, ओवरस्पीडिंग, काली फिल्म, गलत नंबर प्लेट और बिना लाइसेंस ड्राइविंग सहित लाखों चालान किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालतों में ई-चालानों के निस्तारण से ₹5 करोड़ से अधिक की राशि न्यायालयीय प्रक्रिया के तहत जमा कराई गई।

जीवनरक्षा के लिए बनाए गए Green Corridors इस साल विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे—किडनी ट्रांसप्लांट व गंभीर मरीजों को आवश्यक समय में अस्पताल पहुंचाकर कई जिंदगियाँ बचाई गईं।

वर्ष 2025 में इन सभी पहलों ने गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और नागरिक-केंद्रित बनाया है, और जिले को स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट (Smart Traffic Management) का एक अग्रणी मॉडल स्थापित किया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।