Greater Noida News (23/11/2025): ग्रेटर नोएडा शहर में बायर्स के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री ना होने का एक बड़ा मुद्दा है, इस मुद्दे का हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की 141वीं बोर्ड बैठक में रजिस्ट्री न करने वाले बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह फ्लैट खरीदारों के पक्ष में ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड का बड़ा फैसला है, कि अब बिल्डरों को और रियायत नहीं होगी। साथ ही एक दर्जन बिल्डरों से अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों से प्राप्त सभी लाभ वापस लिए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने बायर्स (Buyers) को घर न देने वाले बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। ऐसे एक दर्जन बिल्डरों (Builders) से अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों से प्राप्त रियायत वापस लिया जाएगा। इस फैसले के बाद शहर के बायर्स में उम्मीद जगी है, कि अब जल्द ही उनको अपने फ्लैट का मालिक आना हक मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि जिन बिल्डरों ने अब तक न तो बायर्स के नाम रजिस्ट्री (Registry) शुरू की है और न ही प्राधिकरण का बकाया धनराशि जमा की है उनको अब और वक्त देने का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने ऐसे बिल्डरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऐसे एक दर्जन बिल्डर हैं, जिनमें एवीजे डेवलपर्स सेक्टर बीटा टू, एमएसएक्स रियलटेक सेक्टर अल्फा वन, ज्योतिर्मय इंफ्राकॉन सेक्टर-16सी, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग सेक्टर-1, एलिगेंट इंफ्राकॉन सेक्टर टेकजोन-4 आदि शामिल हैं। हालांकि बोर्ड ने बिल्डरों पर कार्रवाई के दौरान खरीदारों के हित को ध्यान में रखने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि अमिताभ कांत समिति (Amitabh Kant Committee) के सिफारिशों के आधार पर रियल एस्टेट के लिगेसी प्रोजेक्ट्स की अड़चनों को हल करने के लिए लाई गई पॉलिसी पैकेज का अब तक 98 में से 85 बिल्डर परियोजनाओं को लाभ मिला है। इन परियोजनाओं को पूरा कर खरीदारों को उनका आशियाना देने का रास्ता साफ हुआ है और पॉलिसी का लाभ लेकर लगभग 18 हजार फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई है। बाकी 13 बिल्डरों ने खरीदारों के नाम रजिस्ट्री करने का दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। ऐसे बिल्डरों पर ही अब कार्रवाई के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
बैठक की अध्यक्षता आईडीसी व प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक कुमार ने की, जिसमें अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार और सीईओ एनजी रवि कुमार भी उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।