प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप!, इलेक्शन कमीशन पहुंच गए केजरीवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 जनवरी, 2025): आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचे और नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिट्ठी सौंपते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांट रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

केजरीवाल ने कहा कि वर्मा केवल पैसे ही नहीं, बल्कि नौकरियों का झांसा देकर भी वोट मांग रहे हैं। उन्होंने इसे न केवल चुनावी नियमों का उल्लंघन बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक बताया।

आप नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की कि प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड की जाए और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाना चाहिए, क्योंकि उनकी निष्क्रियता के कारण यह सब हो रहा है।

केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे और चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।