डबल इंजन सरकार ही दिल्ली का भविष्य: शालीमार बाग से भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 जनवरी 2025): शालीमार बाग से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत में दिल्ली की जनता पर विश्वास जताया और कहा कि वह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार चाहती है। उन्होंने जनता से मिल रहे समर्थन को भाजपा के पक्ष में बताते हुए भरोसा जताया कि इस बार भाजपा शालीमार बाग में जीत का परचम लहराएगी।
पदयात्रा के दौरान जनता के मूड और माहौल के बारे में पूछे जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि शालीमार बाग के लोगों का उत्साह बीजेपी के प्रति सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनने से दिल्ली की समस्याओं का समाधान होगा और जनता को बेहतर जीवन मिलेगा।
वर्तमान विधायक वंदना कुमारी को हराने के सवाल पर रेखा गुप्ता ने कहा कि एक ही चेहरे को बार-बार चुनने से जनता ऊब चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वंदना कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता ने केवल परेशानियां झेली हैं और अब बदलाव की मांग कर रही है। इस बार जनता भाजपा को मौका देने के लिए तैयार है।
महिला सम्मान राशि और पुजारी ग्रंथि सम्मान राशि योजना के प्रभाव पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए असली काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, जनधन खाता, और हर घर में शौचालय जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने महिलाओं को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाया है।
झुग्गी वासियों को मकान देने की योजना पर चर्चा करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति झुग्गी में न रहे। उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने पर हर झुग्गी वासी को पक्का मकान दिया जाएगा, जिसमें सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद होंगी।
रेखा गुप्ता ने जनता से अपील की कि वे दिल्ली के विकास और बेहतर भविष्य के लिए भाजपा को समर्थन दें ताकि डबल इंजन सरकार के माध्यम से सभी योजनाएं तेजी से लागू हो सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।