स्पोर्ट्स सिटी सेक्टर-152 पर Noida Authority की बड़ी कार्रवाई: एटीएस होम्स को नोटिस!

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (13 नवंबर, 2025): नोएडा प्राधिकरण ने सैक्टर-152 स्थित स्पोर्ट्स सिटी परियोजना (Sports City Project) में पट्टा शर्तों का उल्लंघन और अधूरे निर्माण कार्य को लेकर M/s ATS Homes Pvt. Ltd. (Consortium) के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा न करना और देयताओं का भुगतान न करना गंभीर अनुशासनहीनता है।

यह परियोजना, जिसे वर्ष 2015 में आवंटित किया गया था, कुल 10 उप-भूखण्डों में विभाजित है, जिनमें 4 आवासीय टावर और 4 वाणिज्यिक भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृत किए जा चुके हैं। पट्टा शर्तों (Lease Conditions) के अनुसार, खेल सुविधाओं का निर्माण 5 वर्षों में और संपूर्ण आवासीय/वाणिज्यिक निर्माण 7 वर्षों में पूरा किया जाना था। हालांकि, प्राधिकरण द्वारा 4 नवंबर 2025 को किए गए स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण कार्य अधूरा है और कई हिस्सों में काम प्रारंभ भी नहीं हुआ है।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि ग्रीन कवरेज (Green Coverage) और स्वीकृत हरित क्षेत्र के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं हुआ है, साथ ही कंपनी ने कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद प्राधिकरण की वित्तीय देयताओं (Financial Dues) का भी भुगतान नहीं किया है।

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई उच्च न्यायालय (High Court) के आदेशों के अनुपालन में की जा रही है। साथ ही चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी आवंटी के खिलाफ सख्त प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई (Legal Action) जारी रहेगी।

प्राधिकरण के अनुसार, अब आगे की प्रक्रिया के तहत परियोजना की प्रगति, भुगतान और निर्माण स्थिति की पुनः समीक्षा की जाएगी, ताकि नोएडा में निवेशकों और खरीदारों के हित सुरक्षित रह सकें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।