दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट: कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संभाली कमान, बॉर्डर्स पर कड़ी चौकसी
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (11 नवंबर, 2025): दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red Fort Metro Station) के पास हुए ब्लास्ट (Blast) के बाद नोएडा (Noida) में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। नोएडा पुलिस ने सभी बॉर्डर्स (Borders) पर हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया है और दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग (Checking) शुरू कर दी गई है।

नोएडा पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) लक्ष्मी सिंह खुद चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) पहुंचीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ज्वॉइंट सीपी (Joint CP), डीसीपी (DCP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर वाहनों की जांच और नाकेबंदी (Naka Checking) की स्थिति का निरीक्षण किया।
सूत्रों के अनुसार, नोएडा के सभी प्रमुख एंट्री पॉइंट्स — चिल्ला, डीएनडी (DND), कालिंदी कुंज और अन्य बॉर्डर — पर अतिरिक्त पुलिस बल (Force Deployment) तैनात किया गया है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों (Suspicious Activities) पर निगरानी बढ़ा दी है।

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।