सीएम रेखा गुप्ता ने एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से मुलाकात | घायलों ने बताया कैसे सहमा चांदनी चौक
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (10 नवंबर, 2025): लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red Fort Metro Station) के पास हुए विस्फोट (Blast) के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार शाम लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उनके साथ दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद (Ashish Sood) भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और उनके उपचार (Medical Treatment) की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों (Medical Staff) से बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि सभी घायलों को तुरंत और सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा (Medical Care) उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने घायलों और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव सहायता (Assistance) और समर्थन (Support) प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, “यह कठिन समय है, लेकिन दिल्ली सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ी है। किसी को भी उपचार या सहयोग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।”

अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मौके पर सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी घायलों को सर्वोत्तम सुविधाएं दी जाएं और लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखी जाए।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।