जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेगा शतरंज आयोजन -“फिडे ट्रेनर सेमिनार 2025”

टेन न्यूज़ नेटवर्क

GREATER NOIDA News (07/11/2025): ग्रेटर नोएडा एक बार फिर खेल जगत में अपनी पहचान बनाने जा रहा है। पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में फिडे ट्रेनर सेमिनार (FIDE Trainer Seminar) का आयोजन किया जा रहा है, जो भारत में शतरंज प्रशिक्षण को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा।

यह सेमिनार 14 से 16 नवम्बर 2025 तक जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (Jaypee Public School, Greater Noida) में आयोजित होगा, जिसमें देशभर से कोच, प्रशिक्षक, खिलाड़ी और शतरंज प्रेमी भाग लेंगे। इस आयोजन से ग्रेटर नोएडा न केवल एक शिक्षा और तकनीकी केंद्र, बल्कि अब शतरंज प्रशिक्षण और बौद्धिक खेलों का नया हब बनने की ओर अग्रसर है।

सेमिनार का उद्देश्य और विशेषताएँ

इस तीन दिवसीय फिडे ट्रेनर सेमिनार का मुख्य उद्देश्य भारत में शतरंज प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण देना है। इसमें प्रतिभागियों (Participants) को फिडे प्रमाणित ग्रैंडमास्टर प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक प्रशिक्षण तकनीकें, खिलाड़ी मनोविज्ञान, ओपनिंग और मिडिल गेम स्ट्रैटेजी, टैलेंट आइडेंटिफिकेशन, और कोचिंग मेथडोलॉजी पर गहन सत्र दिए जाएंगे।

यह सेमिनार उन सभी लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपने कोचिंग कौशल को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं और फिडे सर्टिफाइड ट्रेनर बनने का सपना देखते हैं।

नेतृत्व और आयोजन की प्रेरणा

इस भव्य आयोजन के पीछे श ए. के. रैज़ादा, उपाध्यक्ष – ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) और अतुल निगम, संयुक्त सचिव – उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन (UPCSA) का दूरदर्शी नेतृत्व और अथक प्रयास हैं।
उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने हाल के वर्षों में शतरंज के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है- चाहे वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को पहचानना हो, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का विस्तार हो, या अंतरराष्ट्रीय मानकों के आयोजन करना हो।

ए. के. रैज़ादा ने कहा कि यह ग्रेटर नोएडा और पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। फिडे ट्रेनर सेमिनार के माध्यम से हमारे कोचों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे भारत में शतरंज शिक्षा की गुणवत्ता कई गुना बढ़ेगी।

वहीं अतुल निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश चेस एसोसिएशन लगातार खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को वैश्विक अवसरों से जोड़ने के लिए काम कर रही है। इस सेमिनार के माध्यम से हम नई पीढ़ी के कोचों को विश्व स्तर की सोच और तकनीक से जोड़ना चाहते हैं।

आयोजन स्थल और सहभागिता

इस आयोजन का स्थल जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा होगा, जो शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। सेमिनार में देशभर से विभिन्न राज्य संघों द्वारा नामित प्रतिभागी (Participants) शामिल होंगे। चयनित प्रतिभागियों को AICF की स्वीकृति के बाद ईमेल के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

सेमिनार शुल्क ₹8500 निर्धारित किया गया है, जिसमें फिडे फीस भी सम्मिलित है। पंजीकरण और भुगतान दोनों ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं: https://aicf.in/fide-trainer-seminar-2025-26/

ग्रेटर नोएडा बनेगा नया चेस हब

फिडे ट्रेनर सेमिनार का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि ग्रेटर नोएडा न केवल शिक्षा और तकनीकी विकास का केंद्र है, बल्कि अब वह बौद्धिक खेलों का प्रमुख केंद्र भी बन रहा है। यह आयोजन निश्चित रूप से युवाओं को प्रेरित करेगा और प्रशिक्षकों के लिए एक नया मंच तैयार करेगा, जिससे भारत विश्व स्तर पर और भी अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगा।

यह पहला फिडे ट्रेनर सेमिनार न केवल ग्रेटर नोएडा के लिए गौरव का विषय है, बल्कि उत्तर भारत में शतरंज संस्कृति के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी है। यह आयोजन यह संदेश देता है कि जब शिक्षा, खेल और नेतृत्व एक साथ आते हैं, तब उत्कृष्टता का नया अध्याय लिखा जाता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।