नोएडा में JCB खुदाई से फटी पीएनजी पाइपलाइन, अफरा- तफरी का माहौल
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (06/11/2025): नोएडा सेक्टर-58 के सामने गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब जेसीबी मशीन (JCB Machine) से खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन (PNG Gas Pipeline) क्षतिग्रस्त हो गई। पाइपलाइन से गैस लीक होते ही आग भड़क उठी और देखते ही देखते दो से तीन फीट ऊंची लपटें निकलने लगीं। मौके पर कुछ ही मिनटों में लोगों की भीड़ जुट गई और सड़क पर यातायात धीमा पड़ गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने स्थिति का जायजा लेकर तुरंत इंड्राप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की टीम को बुलाया। आईजीएल टीम ने पहुंचते ही पाइपलाइन की गैस सप्लाई बंद कराई और फिर सावधानीपूर्वक आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल या झुलसा नहीं।
फायर विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सड़क किनारे केबल या अन्य कार्य के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान मशीन का पंजा पाइपलाइन से टकरा गया, जिससे गैस लीक हो गई। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद कंपनी कर्मचारियों ने शुरुआत में लीकेज को नजरअंदाज कर दिया और खुदाई जारी रखी। थोड़ी देर बाद गैस का दबाव बढ़ने से आग लग गई।
आग लगते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग वीडियो बनाने लगे, तो कुछ ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर गैस का रिसाव जारी रहने से वे पीछे हट गए। गनीमत यह रही कि आसपास कोई वाहन या दुकान नहीं थी, वरना आग और तेजी से फैल सकती थी।
दमकल कर्मियों और आईजीएल टीम की तत्परता से आग को ज्यादा फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। आग पर करीब आधे घंटे के भीतर पूरी तरह काबू पा लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यदि प्रतिक्रिया में कुछ मिनट और देर हो जाती तो पाइपलाइन फट सकती थी, जिससे बड़ा हादसा होना तय था। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने गैस पाइपलाइन के रखरखाव और निर्माण कार्यों की सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि खुदाई कार्य से पहले संबंधित एजेंसियों को पाइपलाइन की स्थिति की जानकारी लेकर एहतियाती कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।